Monday - 28 October 2024 - 8:08 AM

एमपी के गुना में काले हिरण के शिकारियों और पुलिस के बीच मुठभेड़, 3 पुलिसकर्मियों की मौत

जुबिली न्यूज डेस्क

मध्य प्रदेश के गुना में काले हिरण के शिकारियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है।

यह घटना शुक्रवार देर रात हुई। बदमाश काले हिरण को मारकर ले जा रहे थे। जिन लोगों की इस मुठभेड़ में मौत हुई है उनमें एसआई राजकुमार जाटव, आरक्षक नीरज भार्गव और आरक्षक संतराम शामिल हैं।

वहीं इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री आवास पर आज बैठक हो रही है।

गुना के सागा बरखेड़ा गांव में ये घटना हुई है। ये गांव आरोन पुलिस स्टेशन में आता है। दरअसल पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि कुछ शिकारी काले हिरण का शिकार करने गए हैं।

सूचना पर इन्हें पकडऩे के लिए पुलिस मौके पर पहुंची तभी शिकारियों के गैंग ने इन पर हमला कर दिया। इसी हमले में 3 पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं।

घटनास्थल की जो तस्वीरे सामने आई हैं वह काफी भयावह है। यहां का हाल एनकाउंटर जैसा लग रहा है। ऐसा लग रहा है कि पुलिस कर्मियों को नजदीक से गोली मारी गई है।

यह भी पढ़ें : ज्ञानवापी के बाद अब मथुरा ईदगाह के सर्वे की मांग, 1 जुलाई को होगी सुनवाई

यह भी पढ़ें : मनीष सिसोदिया ने BJP पर लगाया गंभीर आरोप, कहा-दिल्ली में 63 लाख घरों को तबाह…

यह भी पढ़ें :  कल से शुरु होगा ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे, डीएम ने की शांति बनाए रखने की अपील

इसके अलावा घटनास्थल से हिरणों के 4 सिर, दो बिना सिर के हिरण और एक मोर पक्षी का शव बरामद हुआ है। जिले के वरिष्ठ पुलिसकर्मी घटनास्थल पहुंच गए हैं।

इस घटना को लेकर एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि गुना के पास अपराधियों की गोलीबारी में पुलिस के तीन जांबाज अफसर और कर्मचारी शहीद हुए हैं।

उन्होंने कहा कि बदमाशों को छोड़ा नहीं जाएगा। इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान स्वयं इसकी मानिटरिंग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : लखनऊ में भव्य लक्ष्मण मन्दिर की तैयारी

यह भी पढ़ें :  पांच साल में तैयार हो जायेगा लक्ष्मण मन्दिर

यह भी पढ़ें : कश्मीर पर क्या बोले पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो  

वहीं इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने हाईलेवल इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। इस बैठक में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, मुख्य सचिव, डीजीपी, एडीजी समेत बड़े पुलिस अधिकारी मौजूद हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com