Tuesday - 29 October 2024 - 8:49 AM

‘ऐ वतन मेरे वतन’ से Emraan Hashmi का फर्स्ट लुक आउट

जुबिली न्यूज डेस्क

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ये वतन मेरे वतन ‘ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. ये फिल्म लंबे समय से चर्चा में है. कुछ समय पहले सारा अली खान का लुक सामने आया था. वहीं अब फिल्म में गेस्ट अपीरियंस देने वाले इमरान हाशमी का भी लुक जारी किया है. इस फिल्म में एक्टर स्वतंत्रता सेनानी राम मनोहर लोहिया के किरदार में नजर आने वाले हैं. 

बता दे कि इमरान हाशमी के लुक को अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने ऑफिशिल इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किया है. इस पोस्ट में एक्टर राम मनोहर लोहिया के किरदार में नजर आ रहे हैं. साथ ही पोस्टर पर फिल्म की रिलीज डेट की लिखी हुई है. इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है- आज़ादी की निडर आवाज़ को प्रसारित करना है’. पोस्टर में इमरान राम मनोहर लोहिया बन आजादी की आवाज बुलंद करते नजर आ रहे हैं.  

फिल्म में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए इमरान ने कहा कि- “मैंने पहले कभी स्वतंत्रता सेनानी की भूमिका नहीं निभाई है, और राम मनोहर लोहिया के रूप में खुद को ढालने का मौका मिलना एक बेहद सम्मान की बात थी.  मैंने कन्नन और दरब के साथ मिलकर काम किया और उनके द्वारा की गई व्यापक रिसर्च को समझने की कोशिश की, लोहिया जी के इतिहास और यात्रा को समझा और उसमें अपना अंदाज जोड़ा. ऐसी कहानी का हिस्सा बनना सौभाग्य की बात है. ”

फिल्म को करण जौहर, अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा ने बनाया है. इसके डायरेक्टर कन्नन अय्यर हैं. फिल्म की कहानी अय्यर और दारब फारूकी ने लिखी हैं. फिल्म में सारा अली खान लीड रोल में हैं, जबकि इमरान हाशमी की गेस्ट अपीयरेंस हैं. इसके अलावा सचिन खेडेकर, अभय वर्मा, स्पर्श श्रीवास्तव, एलेक्स ओ’ नील और आनंद तिवारी भी अहम भूमिकाओं में हैं. ये फिल्म 21 मार्च को हिंदी में तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com