लखनऊ: आप अगर नौकरी के तलाश में है तो आप के लिए सुनहरा मौका है. राजधानी लखनऊ के अलीगंज में 11 दिसंबर को एक बड़ा रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा. यह मेला राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) परिसर में सुबह 9 बजे से शुरू होगा. इस मेले में 53 प्रमुख कंपनियां विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन करेंगी.
यह मेला उन युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर होगा जो नौकरी की तलाश में है. इस मेले में भाग लेने से उम्मीदवारों को अपने क्षेत्र में विभिन्न कंपनियों से सीधे संपर्क करने का मौका मिलेगा. इस मेले का उद्देश्य युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना है और उन्हें उचित नौकरी पाने में मदद करना है. यह उन्हें अपने करियर को एक नई दिशा देने में मदद करेगा.
इन बातों का रखें ध्यान
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के ट्रेनिंग काउंसिलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट आफिसर एमए खान ने बताया कि मेले में यूपी सहित दूसरे राज्यों की 53 कम्पनियों के स्टाल लगेंगे, हाईस्कूल, इंटर आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक, बीटेक पास 18 से 40 वर्षीय छात्र-छात्राओं को प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा. इच्छुक अभ्यर्थियों को बायोडाटा और शैक्षिक प्रमाण पत्रों के साथ सुबह 9 बजे आईटीआई परिसर में पहुंचना होगा.
ये भी पढ़ें-संसद सदस्यता जाने के बाद महुआ मोइत्रा ने क्या कहा?
यहां लगेगा रोजगार मेला
जो भी अभ्यर्थी रोजगार मेले में शामिल होना चाहते है, उन्हें 11 दिसंबर 2023 को अपने बायोडाटा के साथ समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों को लेकर प्रातः 9 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज,लखनऊ पहुंच जाए.