Monday - 28 October 2024 - 8:01 AM

भावुक ओवैसी बोले-हमें मिटाने की कोशिश की जा….

जुबिली न्यूज डेस्क

एआईएमआईएम प्रमुख व हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी हैदराबाद की मक्का मस्जिद से शुक्रवार को अलविदा की नमाज के बाद लोगों को संबोधित किए।

संबोधन के दौरान ओवैसी भावुक हो रो पड़े। जहांगीरपुरी और खरगोन हिंसा का जिक्र करते हुए सांसद ने कहा, ” हम लोगों को जुल्म के जरिए मिटाने की कोशिश की जा रही है, मगर हम मैदान नहीं छोड़ेंगे। हम सभी अल्लाह से डरते हुए इन लोगों से मुकाबला करेंगे।”

यह भी पढ़ें :  कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आई राहत की खबर

यह भी पढ़ें : आखिर क्यों इस बार पड़ रही इतनी गर्मी?

यह भी पढ़ें :  पिछले छह साल में देश में यह सबसे बुरा बिजली संकट है 

सोशल मीडिया पर अलविदा की नमाज के बाद एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी की तकरीर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आई हैं।

मक्का मस्जिद में लोगों को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा, ” जालिमों, सुनो। हमें मौत का खौफ नहीं है। हम लोग तुम्हारे जुल्म से डरने वाले नहीं है। तुम्हारी ताकत व तुम्हारी हुकूमत से हम नहीं डरेंगे। हम सब्र से मुकाबला करेंगे।”

इतना कहने के बाद एआईएमआईएम प्रमुख रो पड़े। ओवैसी के अलविदा की नमाज के बाद दिए भाषण में उनके रो पडऩे वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

ओवैसी के इस वीडियो पर एक यूजर (@SSP2805) ने कंमेट करते हुए कहा, “मगरमच्छ के आंसुओं से होशियार रहना भैय्या, आंखों में ग्लिसरीन लगा के डुबा देंगे तुम्हारी नैय्या।”

यह भी पढ़ें : श्वेता सिंह को इंसाफ दिलाने के लिए आगे आईं बेटियां, बताया क्यों हुई मां की हत्या

यह भी पढ़ें : राज्य कर्मचारियों के हक़ में योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला

यह भी पढ़ें :  जानिए, 100 रुपए के पेट्रोल में आप कितना टैक्स देते हैं?

वहीं, एक अन्य यूजर (@jaysdsl)  ने लिखा, ” अच्छे अभिनेता हैंं ये।” एक अन्य यूजर (@ShineHamesha) ने कंमेट करते हुए कहा, “पत्थर फेंके जाने के बाद क्यों नहीं बोलते हैं आप?”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com