बॉलीवुड में अपनी पहली फिल्म से आपके दिलों पर छा जाने वाली अभिनेत्री सारा अली खान इन दिनों कार्तिक आर्यन के साथ अपनी आगमी फिल्म ‘लव आज कल 2′ की शूटिंग कर रही है। अब शूटिंग खत्म हो चुकी है जिसके बाद सारा ने सोशल मीडिया के जरिए कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए एक इमोशनल नोट लिखा है।
https://www.instagram.com/p/BzX-83dl3f5/?utm_source=ig_embed
सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण की सुपरहिट फिल्म ‘लव आज कल’ का सीक्वल ‘लव आज कल 2’ में सारा और कार्तिक साथ नजर आने वाले है । काफी दिनों से इन दोनों की सेट से कई तस्वीरें सामने आई हैं। दोनों की जोड़ी फैंस को खूब पसंद कर रहे है।
https://www.instagram.com/p/BzX1zkolwqm/?utm_source=ig_embed
अब शूटिंग खत्म होने के बाद सारा, कार्तिक, इम्तियाज और सेट को काफी मिस कर रही हैं। उन्होंने कार्तिक के बारे में लिखा- अपने साथ काम करते वक्त मुझे कंफरटेबल फील कराने के लिए आपका शुक्रिया। बिना किसी लोभ के मुझे इतना कुछ देने और लगातार मेरा खयाल रखने के लिए भी शुक्रिया।
https://www.instagram.com/p/BzX1mdSJ9VZ/?utm_source=ig_embed
आपके साथ कॉफी से लेकर चाय पीने तक, मैं उम्मीद करती हूं कि ये सब हम लोग फिर से कर पाएंगे। मैं आपको इतना ज्यादा मिस करने वाली हूं जितना आप सोच भी नहीं सकते।
अपराध के मोर्चे पर फेल अफसरों पर चला योगी का चाबुक
इस फिल्म में सारा अली खान और कार्तिक आर्यन के साथ रणदीप हुड्डा भी एक अहम किरदार निभा रहे हैं। फिल्म की शूटिंग पूरा होने का ऐलान सबसे पहले रणदीप ने ही किया। पूरे 66 दिनों तक चली इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सारा और कार्तिक को मुंबई, उदयपुर और हिमाचल प्रदेश के अलग अलग स्थानों पर अलग अलग लुक्स के साथ देखा गया। अगले साल वैलेंटाइन्स के दिन 14 फरवरी को रिलीज होने जा रही है।