Wednesday - 30 October 2024 - 2:37 PM

श्रीलंका में फिर लागू हुआ आपातकाल

जुबिली न्यूज डेस्क

पिछले कई महीने से आर्थिक मोर्चे पर संघर्ष कर रहे श्रीलंका में एक बार फिर आपातकाल लागू कर दिया गया है।

श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने आधी रात से आपातकाल की घोषणा की है। राष्ट्रपति का यह आदेश 6 मई की मध्यरात्रि से लागू हो गया है।

यह फैसला राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने 6 मई को हुई कैबिनेट की एक विशेष बैठक के बाद लिया। इससे पहले राष्ट्रपति राजपक्षे ने 2 अप्रैल को भी आपातकाल लगाया था जिसे 5 अप्रैल को वापस ले लिया गया था।

प्रेसिडेंशियल मीडिया यूनिट के अनुसार, राष्ट्रपति राजपक्षे ने तीन मुद्दों पर ध्यान देते हुए आपातकाल लगाने का फैसला किया है। सबसे पहला है-देश के अस्तित्व की रक्षा करना। दूसरा-सार्वजनिक जीवन के लिए आवश्यक आपूर्ति और सेवाओं को बनाए रखना और तीसरा है जनता की सुरक्षा।

मालूम हो कि श्रीलंका पिछले कई महीनों से गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहा है। महंगाई चरम पर पहुंच गई है जिसकी वजह से लोगों को दवाओं से लेकर रोजमर्रा की जरूरत का सामान खरीदने के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

दूसरे देशों से श्रीलंका भोजन, ईंधन और दवाइयां ले रहा है मगर यह पर्याप्त नहीं है।

महंगाई से लोग परेशान है। लोगों का सब्र जवाब दे रहा है इसीलिए विरोध में लोग सडक़ पर उतर आए हैं। जनता लगातार राष्ट्रपति के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं। ये लोग सरकार से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।

एक महीने से लंबे समय से जारी विरोध-प्रदर्शन कई बार हिंसक भी हो गया।

आपातकाल लागू करने के फैसले के एक दिन पहले ही पुलिस ने कोलंबो में संसद के बाहर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर आंसू गैस के गोले दागे थे।

प्रदर्शनकारियों ने देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया था, जिसकी वजह से शुक्रक्रवार को कामकाज ठप रहा।

यह भी पढ़ें :   VIDEO: लड़की ने की हिंदू युवक से शादी तो परिजनों ने बीच सड़क पर लड़के को बेरहमी से मारा डाला

यह भी पढ़ें :  मंडप में जयमाल के वक्त दुल्हन ने किया शादी से इनकार क्योंकि…

यह भी पढ़ें : इंदौर में शॉर्ट सर्किट से इमारत में लगी आग, 7 लोगों की मौत

हालांकि आपातकाल के नियमों का पूरा विवरण अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन ऐसी संभावना है कि यह पहले की ही तरह होगा।

इसके पहले जब आपातकाल लागू किया गया था तब राष्ट्रपति राजपक्षे ने एक नोटिस जारी कर लोगों के सडक़ों, पार्क, ट्रेन, समुद्र तट जैसी सार्वजनिक जगहों पर निकलने को लेकर पाबंदी लगा दी थी।

राजपक्षे के इस फैसले पर कोलंबो में कनाडा के राजदूत ने सवाल उठाया था।

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “पिछले कुछ हफ्तों में, देश के लोकतंत्र का सम्मान करते हुए भारीसंख्या में लोग शांतिप्रिय विरोध-प्रदर्शन में शामिल हुए। इसलिए यह समझना मुश्किल है कि आपातकाल की स्थिति घोषित करने की आवश्यकता क्यों है।”

यह भी पढ़ें : रोजाना 900 कुंतल गोबर बेच सकेंगे वाराणसी के गौ पालक

यह भी पढ़ें : मुश्किलों में घिरते जा रहे हैं राज ठाकरे

यह भी पढ़ें : इन राज्यों में चक्रवाती तूफ़ान का एलर्ट जारी

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com