जुबिली न्यूज़ डेस्क
हमेशा चर्चा में रहने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत ने बृहस्पतिवार को अपनी नई फिल्म का टीजर जारी कर दिया है। इमरजेंसी नाम से बनने वाली इस फिल्म का निर्देशन खुद कंगना ही कर रही हैं। इसके अलावा वह इस फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार भी निभा रही हैं।
इस फिल्म में 1975 के दौर में सियासी घटनाक्रम को दिखाया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि अगले साल ये फिल्म रिलीज के लिए तैयार होगी। कंगना रनौत की कंपनी मणिकर्णिका फिल्म्स के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण किया जा रहा है। कंगना ने इस फिल्म के टीजर को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर जारी किया है। इससे पहले उन्होंने 1975 की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था कि यह हाल के सालों में दुनिया की सबसे नाटकीय घटना है। कंगना के मुताबिक ये कि यह फिल्म इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित नहीं है बल्कि ये उस दौर की कहानी को कहती है।
लोग मैडम नहीं सर कहके बुलाते हैं
इंस्टा पर जारी इस फिल्म के 1.21 मिनट के टीजर में दिखाया गया है कि इंदिरा गांधी के सहयोगी उनसे पूछ रहे हैं कि अमेरिकन मंत्री हेनरी किसिंजर ये जानना चाहते हैं कि क्या अमेरिकी राष्ट्रपति निक्सन उन्हें मैडम कह के संबोधिक कर सकते हैं? इंदिरा अपने सहयोगी को बताती हैं कि वे अमेरिकी मंत्री को यह बता दें कि दफ्तर में उन्हें लोग मैडम नहीं सर कहके बुलाते हैं।
ये भी पढ़ें-किराये के मकान में रहते है तो पढ़ें ये खबर, योगी सरकार देने जा रही ये फायदा
कंगना रनौत के निर्देशन में आ रही इस फिल्म को लेकर काफी समय से चर्चा हो रही है लेकिन अब अंतिम रूप से इस फिल्म का निर्माण तेजी पकड़ रहा है। कंगना को इंदिरा के रूप में दिखाने के लिए दुनिया के मशहूर मेकअप आर्टिस्ट डेविड मालिनोविस्की की सेवाएं ली गई हैंं।
निर्देशक के रूप में कंगना की इस फिल्म का इंतजार इसलिए भी है क्योंकि निर्देशक के रूप में उनकी पहली फिल्म मणिकर्णिका बुरी तरह पिट गई थी। और अपने कथानक की वजह से इस फिल्म पर सबकी नज़रें हैं।हाल ही में उनकी फिल्म धाकड़ भी बुरी तरह विफल रही है। लेकिन एक अभिनेत्री के रूप में कंगना बेहद कामयाब मानी जाती रही हैं। जयललिता के किरदार को उन्होंने थलाइवी में बेहद खुबसूरती के साथ निभाया था। अपने सियासी बयानों की वजह से भी कंगना हमेशा सुर्खियों में रहती हैं।
ये भी पढ़ें-समुद्र किनारे छुट्टियां एंजॉय करना पड़ा भारी, पिता, बच्चों समेत तीन बहे