जुबिली न्यूज डेस्क
पाकिस्तान के खैबर पख़्तूनख़्वा के स्थानीय चुनावों के पहले चरण में हार मिलने के बाद पीएम इमरान खान ने पीटीआई के सभी संगठनों को भंग करने का फैसला किया है।
पाकिस्तान सरकार में सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने शुक्रवार को इस्लामाबाद में इसकी घोषणा की। पीएम इमरान खान और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक के बाद उन्होंने मीडिया को इस फैसले की जानकारी दी।
यह भी पढ़ें : ‘ओमिक्रॉन संक्रमित 10 में से 9 लोगों को लगी थी वैक्सीन, केवल वैक्सीन काफी नहीं’
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड : भाजपा को झटका देने की तैयारी में हैं ये मंत्री
यह भी पढ़ें : मुकुल रॉय के इस बयान से टीएमसी को उठानी पड़ी शर्मिंदगी
यह भी पढ़ें : लुधियाना ब्लास्ट : RDX से किया गया था धमाका?
चौधरी ने इस बारे में बताया कि खैबर पख़्तूनख़्वा के स्थानीय चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन पर पीएम इमरान खान ने नाराजगी जाहिर की है। हालांकि उन्होंने कहा कि ग्राम सभा चुनावों के परिणामों के अनुसार पीटीआई अभी भी ‘प्रांत में सबसे बड़ी पार्टी है।’
उन्होंने कहा कि “पीटीआई वंशवादी राजनीति में भरोसा नहीं करती है। प्रधानमंत्री इमरान खान अपने मिशन पर व्यक्तिगत संबंधों का असर नहीं पडऩे देते हैं।”
चौधरी ने कहा कि उम्मीदवारों को पार्टी टिकट योग्यता के आधार पर दिए जाने चाहिए जो कि पीएमएल-एन और पीपीपी में बिलकुल उलट है, अगर यह संस्कृति पीटीआई में आ जाती है तो हम में और उनमें कोई अंतर नहीं होगा।
मंत्री फवाद चौधरी ने कहा, “हमें शिकायतें मिल रही हैं कि योग्यता को दरकिनार करके विभिन्न इलाकों में परिवार सदस्यों के बीच पार्टी टिकट बांटे गए।”
यह भी पढ़ें : जया बच्चन को लेकर BJP विधायक के बिगड़े बोल, कहा-‘अब नर्तकी भी देने लगी श्राप’
यह भी पढ़ें : भावुक हो बोले फारूक अब्दुल्ला, मुसलमान होना ही गुनाह है
यह भी पढ़ें : हरभजन सिंह ने क्रिकेट से संन्यास लेने का किया ऐलान