Wednesday - 30 October 2024 - 1:56 AM

ईमेल-डिजिटल कैमरा : कर दिया न मोदी जी ने भारत के सारे साइंटिस्ट्स को फेल

न्यूज डेस्क

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोशल मीडिया में चर्चा में बने हुए हैं। कोई उन्हें झूठा बोल रहा है तो कोई फेंकू। कोई नोबेल की सिफारिश कर रहा है तो कोई कह रहा है कि मोदी जी ने सारे वैज्ञानिकों को फेल कर दिया है।

पीएम नरेन्द्र मोदी बादलों और रडार में कनेक्शन वाले बयान के बाद अब एक और बयान की वजह से चर्चा में है। एक चैनल को दिए इंटरव्यू का एक हिस्सा फिर वायरल हो रहा है, जिसमें पीएम मोदी कह रहे हैं कि उन्होंने 1987-88 में डिजिटल कैमरे और ई-मेल का इस्तेमाल किया था। पीएम ने उसी चैनल को दिए इंटरव्यू में यह बयान दिया है, जिसमें उन्होंने रडार से बचने के लिए बादलों की बात कही थी।

क्या कहा था पीएम मोदी ने

इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा था कि देश में मैंने पहली बार डिजिटल कैमरे का इस्तेमाल किया था, शायद 1987-88 में। उस समय काफी कम लोगों का ई-मेल रहता था। मेरे यहां वीरमगाम तहसील में आडवाणी जी की सभा थी। मैंने तब डिजिटल कैमरा में उनकी फोटो ली, तब मेरे पास डिजिटल कैमरा था। मैंने दिल्ली को फोटो ट्रांसमिट की, जिसके बाद उनकी कलर फोटो छपी। आडवाणी जी को बड़ा सरप्राइज हुआ कि दिल्ली में मेरी कलर फोटो आज की आज कैसे छपी?

मोदी के इस बयान का सोशल मीडिया पर उडऩे लगा मजाक

पीएम मोदी के 1987-88 में डिजिटल कैमरे से फोटो लेने और ई-मेल करने के इस बयान को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है। ट्विटर, फेसबुक पर मोदी को लोग झूठा करार दे रहे हैं और पूछ रहे हैं कि उन्होंने 1987 में कैसे डिजिटल कैमरे और ई-मेल का इस्तेमाल किया? बॉलीवुड की भी कई हस्तियों ने मोदी के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

प्रकाश राज ने ली चुटकी

पीएम मोदी के बादलों वाले बयान पर बॉलीवुड से कई लोगों के रिएक्शन आए। जिसके बाद अब डिजिटल कैमरे वाले बयान पर भी रिएक्शन आने शुरू हो चुके हैं। बॉलीवुड एक्टर प्रकाश राज ने पीएम नरेंद्र मोदी के इस इंटरव्यू पर ट्वीट कर चुटकी ली। उन्होंने लिखा, ‘हम लोगों को जहां तक जानकारी है ऐसा 1990 के दशक में हुआ था, लेकिन हमारे चौकीदार के पास डिजिटल कैमरा और ईमेल की जानकारी 1980 के दशक में ही आ चुकी थी। जब वो बादलों से घिरे जंगल में महाभारत पढ़ रहे थे। उल्लू बनाने के भी हद होती है…भाई।’

https://twitter.com/prakashraaj/status/1127793179724374016

कमाल खान ने किया तंज

बॉलीवुड के एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल खान ने ट्वीट के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है। उनके ट्वीट पर अब खूब रिएक्शन आने लगे हैं। कमाल खान ने सिलसिलेवार ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी के बयान पर सवाल खड़े किए हैं।

कमाल खान ने लिखा : “पीएम नरेंद्र मोदी के पास साल 1987 में डिजिटल कैमरा था और उन्होंने इसी साल इसे ईमेल किया था, जबकि, सबसे विकसित देश यूएई में साल 1996 में ईमेल आया था। फिर भी वह (पीएम मोदी) कहते हैं कि कांग्रेस ने कुछ नहीं किया। सच्चाई कौन सी है?”

खान ने अगले ट्वीट में लिखा : “मोदी जी के पास साल 1987-88 में डिजिटल कैमरा था अब बोलो। है क्या किसी के पास इसका तोड़। कर दिया न मोदी जी ने भारत के सारे साइंटिस्ट्स को फेल। बेहतरीन सर।”

https://twitter.com/kamaalrkhan/status/1127656707151126529

1988 में कैसे किया ई-मेल?

इकॉनोमिस्ट रूपा सुब्रमण्या ने भी पीएम मोदी के इस बयान पर रिएक्शन दिया। उन्होंने लिखा, 1988 में विकसित पश्चिमी देशों में भी कुछ ही एकेडमिक और वैज्ञानिकों के पास ही ईमेल था, लेकिन पीएम मोदी ने किसी तरह 1988 में ही हिंदुस्तान में ईमेल का यूज कर लिया। जबकि 1995 में देश के सामने ई-मेल को इंट्रोड्यूस किया गया।

https://twitter.com/rupasubramanya/status/1127636609468379136

सलमान सोज ने कहा-भारत के लिए शर्मनाक

पॉलिटिकल एक्सपर्ट सलमान सोज ने भी पीएम मोदी के इस बयान पर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, मैं 1993 में अमेरिका गया था। तब एओएल काफी बड़ी इंटरनेट कंपनी थी। इसने 90 के दशक में इंटरनेट उपलब्ध करवाना शुरू किया। हम ई-मेल का इस्तेमाल करने के लिए यूनिवर्सिटी जाते थे, लेकिन 1988? ये भारत के लिए काफी शर्मनाक है।

ओवैसी ने ली चुटकी, कहा- बटुआ नहीं था, पर कैमरा था?

एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने भी पीएम मोदी के डिजिटल कैमरे वाले बयान पर तंज कसा। उन्होंने लिखा, पीएम मोदी के पास बटुआ नहीं था (क्योंकि पैसे ही नहीं थे) लेकिन 1988 में डिजिटल कैमरा और ई-मेल था? अगर ये शर्मनाक नहीं है तो यह सब वाकई में हंसने लायक है। एक पीएम जो कुछ भी दिमाग में आया और बोल देते हैं, उन पर नेशनल सेक्यॉरिटी के मामले में भरोसा नहीं किया जा सकता है।

प्रोफेसर और स्कॉलर अशोक स्वान ने भी पीएम मोदी पर उनके बयान को लेकर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मोदी किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं और उन्हें उचित इलाज की जरूरत है।

कांग्रेस बोली- दोबारा मत पूछना 60 सालों में क्या किया

कांग्रेस ने भी अपने ट्विटर हैंडल से पीएम मोदी के इंटरव्यू की ये क्लिप शेयर की है. जिसमें उन्होंने लिखा- दोबारा मत पूछना कि कांग्रेस ने 60 सालों में क्या किया!

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com