जुबिली न्यूज डेस्क
बिग बॉस ओटीटी के विजेता एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. नोएडा पुलिस अब एल्विश के सोशल मीडिया और यूट्यूब पर मौजूद तमाम वीडियो की जांच की जा रही है. इस मामले में शामिल प्रत्येक व्यक्ति की भूमिका की जांच होगी.
बता दे कि एल्विश की गिरफ्तारी के बाद नोएडा के डीसीपी विद्यासागर मिश्रा ने कहा कि एल्विश यादव के मामले में अभी विवेचना की जा रही है. साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को जेल भेजा जा चुका है. विवेचना में जो भी बातें सामने आएंगी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
यूट्यूब वीडियो की होगी जांच
डीसीपी ने कहा कि एल्विश यादव की कई वीडियो यूट्यूब और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी मौजूद हैं. इस तरह के कई वीडियो हैं, उन सभी की विवेचना की जा रही है. इनमें शामिल लोगों के बारे में भी जानकारी इक्ठा की जा रही है. अब तक जिनका भी नाम लिया गया है या फिर जो भी लोग जांच के दायरे में आएंगे. उन सभी की विवेचना की जाएगी.
एल्विश यादव ने खुद पर लगे आरोपों का कुबूल किया
सूत्रों के मुताबिक एल्विश यादव ने खुद पर लगे आरोपों को सच बताया है. उसने ये स्वीकार किया है कि वो पार्टियों में सांप और सांपों का जहर मंगवाता था. पिछले साल नवंबर महीने में रेव पार्टी से गिरफ्तार किए गए आरोपियों से भी उसने जान पहचान होने की बात क़ुबूल की है.
ये भी पढ़ें-कर्नाटक पुलिस ने बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या को हिरासत में लिया
नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव पर 29 एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) लगाया है. 29 NDPS act तब लगाया जाता है जब कोई ड्रग से जुड़ी साजिश में शामिल हो. ऐसे में अगर उसे सजा मिलती है तो उसकी मुश्किलें बढ़ जाएंगी. इस एक्ट में आसानी से जमानत भी नहीं मिल पाती है. बता दें कि एल्विश यादव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.