जुबिली न्यूज डेस्क
फेसम यूट्यूब और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव बड़ी मुश्किल में फंस गए हैं एल्विश पर पार्टियों और क्लब में सांप का जहर सप्लाई करने का आरोप लगा है उनके खिलाफ नोएडा पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। अब इस मामले में एल्विश ने वीडियो शेयर कर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
मीडिया में छवि को किया जा रहा है खराब
एल्विश ने कहा, मैंने सुबह देखा कि मेरे खिलाफ गलत गलत न्यूज़ फैलाई जा रही है। मीडिया में हर जगह हो रहा है कि एल्विश यादव अरेस्ट हो गए, एल्विश यादव नशीले पदार्थ के साथ ऐसे-ऐसे पकड़े गए, ये सारी चीजें जो मेरे खिलाफ फैल रही हैं, जितने भी आरोप मेरे पर लगे हैं वो बेबुनियाद हैं।
ये भी पढ़ें-रेव पार्टी और सांप का जहर, विदेशी लड़कियों, बिग बॉस विनर एल्विश यादव पर FIR दर्ज
https://twitter.com/ElvishYadav/status/1720339535937347679
यूपी पुलिस के साथ पूरा करुगा सहयोग
उन्होंने कहा, जितने भी आरोप उन पर लगे हैं वो झूठे हैं इस बात में कोई सच्चाई नहीं है, मैं यूपी पुलिस के साथ पूरा सहयोग करने के लिए तैयार हूं, मैं सीएम योगी और पुलिस से कहना चाहता हूं कि मेरी एक पर्सेंट भी इन्वॉल्मेंट मिल जाती है तो मैं जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हूं मीडिया मेरा नाम खराब ना करे, जो भी आरोप लग रहे हैं कि उनसा मेरा कोई मतलब नहीं है।