जुबिली स्पेशल डेस्क
मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें तब और बढ़ गई जब उनको रविवार को सांप के जहर की तस्करी के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया। स्थानीय मीडिया की माने तो नोएडा पुलिस ने इस मामले में उनको पूछताछ के तलब किया था।
इसी दौरान उनके खिलाफ पुलिस को कई सबूत हाथ लगे तो उनकी गिरफ्तारी भी फौरन हो गई है। इसे बाद उनको 14 दिन न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इससे पूर्व उनका मेडिकल कराया गया।
उनकी गिरफ्तारी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वो पुलिसवालों के साथ हंसते हुए नजर आ रहे हैं।
बताया जा रहा है कि मामला काफी पुराना है। पिछले साल नोएडा पुलिस ने यूट्यूबर एल्विश यादव सहित सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था और फिर इसी मामले में पांच लोगों की गिरफ्तारी भी की गई थी।
गिरफ्तार होने वालों में राहुल, टीटूनाथ, जय करन, नारायण और रविनाथ के रूप में पहचान की गई थी। बताया जा रहा है कि इसके बाद एल्विश यादव के खिलाफ कई सबूत हाथ तब लगे जब एक साथी उनकी पोल खेली। हालांकि उस वक्त भी यूट्यूबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया था लेकिन तब उनकी गिरफ्तारी संभव नहीं हो पाई थी लेकिन अब गिरफ्तारी हो गई।