जुबिली न्यूज डेस्क
एलॉन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने नया प्लान पेश कर दिया है. पिछले कई दिनों से ऐसी रिपोर्ट आ रही थी कि कंपनी एक नया प्लान ला सकती है, जो यूजर्स को Ads Free एक्सपीरियंस प्रोवाइड करेगा. कंपनी ने आधिकारिक रूप से इस प्लान को लॉन्च कर दिया है. ये X का Premium + प्लान है, जिसमें यूजर्स को कोई ऐड नहीं मिलेगा.
इसके साथ ही कंपनी ने एक बेसिक प्लान भी लॉन्च किया है, जो एंट्री लेवल सब्सक्रिप्शन है. अब कंपनी 243 रुपये के मंथली चार्ज पर आपको बेसिक प्लान ऑफर कर रही है, जो वेब वर्जन के लिए है. इसमें यूजर्स को Ads देखने पड़ेंगे. ये प्लान पोस्ट एडिटिंग, अनडू पोस्ट और दूसरे फीचर्स के साथ आता है.
नहीं मिलेंगे कई फीचर्स
हालांकि, इसमें आपको क्रिएटर्स फीचर्स नहीं मिलेंगे. ना ही आपको इसमें ब्लू टिक मिलेगा. मौजूद प्रीमियम प्लान 650 रुपये के मंथली चार्ज पर आता है, जिसमें आपको सभी प्रीमियम फीचर्स मिलेंगे. इस प्लान में आपको कुछ ऐड्स भी दिखेंगे, लेकिन ये बेसिक प्लान से कम होंगे. कंपनी ने इसकी जानकारी दी है.
प्रीमियम प्लस प्लान के लिए कितना देना होगा
अगर आप एक भी ऐड नहीं चाहते हैं, तो कंपनी ने इसके लिए तीसरा प्लान जोड़ा है. ये 1300 रुपये के मंथली चार्ज पर आता है, जिसे कंपनी ने Premium + नाम दिया है. कंपनी का कहना है कि इस प्लान में यूजर्स के रिप्लाई को दूसरे प्रीमियम प्लान्स या अनवेरिफाइड यूजर्स के मुकाबले ज्यादा बूस्ट मिलेगा.
हाल में जोड़े हैं नए फीचर्स
बता दें कि नया प्रीमियम प्लस और Basic प्लान सिर्फ वेब वर्जन के लिए लॉन्च किया गया है. सोशल मीडिया X का नाम पहले Twitter था. ऐलॉन मस्क ने इस प्लेटफॉर्म को 44 अरब डॉलर की डील में खरीदा है. इसे खरीदने के बाद से मस्क ने प्लेटफॉर्म पर कई बड़े बदलाव किए हैं.
हाल में ही इस प्लेटफॉर्म पर Audio-Video Call का फीचर जोड़ा गया है. WhatsApp की तरह ही आप इस प्लेटफॉर्म पर कॉल कर सकते हैं. हालांकि, बहुत से लोगों को ये फीचर पसंद नहीं आ रहा है. दरअसल, X का नेचर वॉट्सऐप से काफी अलग है. इसका इस्तेमाल लोग चैटिंग के लिए नहीं करते हैं. बल्कि इसका इस्तेमाल एक कम्युनिटी की तरह होता है.