Tuesday - 29 October 2024 - 8:37 AM

एलन मस्क का नया फरमान, ब्लू टिक वाले यूजर्स अब नहीं बदल सकेंगे नाम

जुबिली न्यूज डेस्क

Twitter इन दिनों कई बदलावों से गुजर रहा है और एलन मस्क की ओर से इसे खरीदे जाने के बाद यूजर्स को ब्लू टिक के बदले भुगतान करना होगा। हाल ही में पहचान चोरी होने के बाद मस्क ने अब साफ किया है कि अगर ट्विटर यूजर्स किसी दूसरे के नाम या पहचान के साथ ट्वीट करेंगे तो उनके अकाउंट पर बैन लगा दिया जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया के प्रोफेसर ने चुराई थी मस्क की पहचान

बीते दिनों ऑस्ट्रेलिया में हिंदी भाषा के प्रोफेसर इआन वूलफोर्ड ने मस्क की पहचान चोरी कर ली थी और अपने नाम से लेकर प्रोफाइल फोटो और बायो तक मस्क के असली प्रोफाइल की तरह कर दी थी। इयान ने मस्क की पहचान के साथ हिंदी और भोजपुरी में ट्वीट्स किए थे, जिसके बाद उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया। ऐसी ही कार्रवाई करीब 20 लाख फॉलोअर्स वाले कैथी ग्रिफिन्स के अकाउंट पर पहचान चोरी के चलते की गई थी।

ब्लू टिक मिलने के बाद नाम नहीं बदल सकेंगे 

वेरिफिकेशन के बाद यूजर्स अपना यूजरनेम नहीं बदल सकते हैं लेकिन प्रोफाइल पर नाम बदलने का विकल्प अब तक मिल रहा था। मस्क ने साफ किया है कि अगर ब्लू टिक मिलने के बाद किसी यूजर ने अपने नाम में बदलाव किया तो उसका ब्लू टिक हटा दिया जाएगा। इस फैसले के साथ साफ हो गया है कि कोई वेरिफाइड अकाउंट अपनी पहचान में बदलाव नहीं कर सकेगा और मस्क की पहचान चोरी जैसे अन्य मामले सामने नहीं आएंगे।

ये भी पढ़ें-युवक ने चाकू की नोंक पर किशोरी की भरी मांग, मंगेतर को भेजा फोटो…

भारतीय स्टाफ कंपनी से बाहर

ट्विटर इंक. ने भारत में पिछले चंद दिनों के अंदर अपने 90 प्रतिशत कर्मचारियों की छुट्टी कर दी है। आलम यह है कि भारत में अब केवल एक दर्जन के करीब कर्मचारी ही ट्विटर में काम कर रहे हैं और कंपनी में बचे हैं। मौजूदा कर्मचारियों की जिम्मेदारियों में भी बदलाव किए जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें-Bigg Boss 16: निम्रत कौर व प्रियंका चौधरी बीच घमासान युद्ध, एक्ट्रेस ने…

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com