Monday - 28 October 2024 - 5:50 AM

एलन मस्क ने खेला बड़ा दाव, अब Twitter पर जोड़ दिया ये नया फीचर

जुबिली न्यूज डेस्क 

जब से मस्क नए मालिक बने हैं, तब से इसे लेकर कुछ न कुछ चेंज करने में लगे हुए हैं. इसमें अब लंबी फिल्ट अपलोड की जा सकती ही, बड़े ट्वीट्स लिखे जा सकते हैं, ब्लू टिक के लिए पेमेंट करनी होती है. अब इसके बाद कंपनी ने एक और नए फीचर का ऐलान कर दिया है.

मस्क ने ट्विटर पर Highlight फीचर को ऐड कर दिया है, जिससे यूज़र्स एक अलग टैब में अपने फेवरेट ट्वीट को हाइलाइट कर सकेंगे. जी हां अगर आपको हाइलाइट फीचर सुनकर इंस्टाग्राम की याद आई है तो सही है. क्योंकि ये फीचर बिलकुल उसी तरह से काम करेगा.

जैसा कि पहले बताया गया नया हाइलाइट फीचर यूज़र्स को अपने पसंदीदा ट्वीट्स को एक अलग टैब में रखने की अनुमति देगा. ये ट्वीट उस टैब में दिखाई देंगे जो ‘हाइलाइट्स’ के टैग के साथ आएंगे और ट्विटर यूज़र्स को कुछ ट्वीट्स को अलग रखने देगा.

ये भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव के BSP करेगी समीक्षा, मायावती ने कल लखनऊ में बुलाई अहम बैठक

एलन मस्क द्वारा रीट्वीट किए गए डोगे डिज़ाइनर के एक ट्वीट में लिखा है, ‘हाइलाइट्स टैब अब ट्विटर पर लाइव हो गया है. अब आप अपनी प्रोफाइल पर अपने पसंदीदा ट्वीट दिखा सकते हैं.’

Highlight में कैसे ऐड होगा ट्वीट

हाइलाइट्स में एक ट्वीट जोड़ने के लिए आपको सिर्फ उस ट्वीट पर जाना है जिसे आप हाइलाइट करना चाहते हैं. ट्वीट के टॉप पर दाईं ओर दिखाई देने वाले तीन डॉट्स पर क्लिक करें और उस ‘Add/remove from Highlight’ ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा.हाइलाइट्स में एक ट्वीट जोड़ने के लिए आपको सिर्फ उस ट्वीट पर जाना है जिसे आप हाइलाइट करना चाहते हैं. ट्वीट के टॉप पर दाईं ओर दिखाई देने वाले तीन डॉट्स पर क्लिक करें और उस ‘Add/remove from Highlight’ ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com