जुबिली न्यूज डेस्क
टाइम मैगजीन ने टेस्ला और स्पेसएक्स के संस्थापक एलन मस्क को 2021 का पर्सन ऑफ द ईयर चुना है। मस्क मौजूदा समय में दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं।
एलन मस्क को इस खिताब के लिए ऐसे साल चुना गया है जब उनकी इलेक्ट्रिक कार मेकर कंपनी टेस्ला दुनिया की सबसे महंगी कंपनी बन गई है।
यह भी पढ़ें : जासूसी कांड में चर्चित ‘पेगासस’ को बंद करेगी स्पाइवेयर फर्म NSO
यह भी पढ़ें : बाप रे बाप : एक मोटरसाईकिल के लिए इतनी प्रताड़ना
इसके साथ ही इस साल एलन मस्क की कुल संपत्ति में जबरदस्त वृद्धि हुई और वे दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए।
इसकी घोषणा करते हुए टाइम मैग्जीन के प्रधान संपादक एडवर्ड फेलसेन्थल ने कहा, “समाज में सबसे साहसी और बड़े परिवर्तनों के लिए, टेक टाइटन्स के युग की संभावनाओं को मूर्त रूप देने के लिए और समाज में व्याप्त संकट का समाधान खोजने के लिए एलन मस्क को टाइम पर्सन ऑफ द ईयर 2021 चुना गया है।
Elon Musk (@elonmusk) is TIME’s 2021 Person of the Year #TIMEPOY https://t.co/8Y5BhIldNs pic.twitter.com/B6h6rndjIh
— TIME (@TIME) December 13, 2021
एलन मस्क, स्पेसएक्स के भी संस्थापक-सीईओ हैं। इसके अलावा वो ब्रेन-चिप स्टार्टअप न्यूरालिंक और इंफ्रास्ट्रक्चर फर्म द बोरिंग कंपनी का भी नेतृत्व करते हैं।
बीते साल टाइम मैग्जीन ने ये खिताब अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस को दिया था।
यह भी पढ़ें : ब्रिटेन में ओमिक्रॉन से हुई पहली मौत, पीएम बोले-बूस्टर डोज लगवाएं
यह भी पढ़ें : नहीं सुधर रहा चीन, अब इस जगह बना रहा हाईवे और सड़क
यह भी पढ़ें : इस राज्य में धर्मांतरण करने वाले दलित समुदाय को नहीं मिलेगा आरक्षण का लाभ!
यह भी पढ़ें : अमेजन की सुरक्षा नीतियों पर क्यों उठ रहे हैं सवाल?
एलन मस्क सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं। उन्होंने पिछले महीने ट्विटर पर अपने फॉलोअर्स से पूछा था कि क्या उन्हें इलेक्ट्रिक-कार निर्माता कंपनी में अपनी 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचनी चाहिए, जिस पर बहुमत ने सहमति जताई।
उन्होंने तब से करीब 12 अरब डॉलर के शेयर बेचे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक मस्क ने गुरुवार को इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के 934,091 शेयरों बेचे, जिनकी कीमत करीब 96.3 करोड़ डॉलर बताई जा रही है।