Friday - 25 October 2024 - 6:40 PM

Twitter को लेकर एलन मस्क ने किया बड़ा एलान, अगर आप भी करते हैं ऐसा तो बंद हो जाएगा अकाउंट

जुबिली न्यूज डेस्क

ट्विटर को लेकर आए दिन एलन मस्क के नए-नए एलान आते रहते हैं। एक बार फिर मस्क ने एक एलान किया है। मस्क ने सोमवार को ऐलान किया है कि कई साल से एनएक्टिव अकाउंट्स को ट्विटर से हटा दिया जाएगा। इसकी वजह से ट्विटर यूजर्स के फॉलोवर्स की संख्या में कमी आ सकती है।

हटाए जाएंगे ऐसे ट्विटर अकाउंट

एलन मस्क सोमवार, 8 मई को एक ट्वीट किया। इसमें उन्होंने लिखा- ‘हम उन अकाउंट को हमेशा के लिए हटाने जा रहे हैं, जिनमें कई साल से किसी तरह की एक्टिविटी नहीं हुई है। इस फैसले की वजह से फॉलोअर्स की संख्या में आपको कमी भी देखने को मिल सकती है।’ बता दें कि ट्विटर पॉलिसी के अनुसार, हर यूजर को 30 दिनों में कम से कम एक बार अपना अकाउंट लॉग-इन करना है। इसलिए अगर आप भी ऐसा नहीं करते हैं तो अब करना शुरू कर दीजिए, वरना आपका अकाउंट भी बंद हो सकता है।

ये भी पढ़ें-यूपी और ओडिशा सहित 3 राज्यों की 4 विधानसभा सीटों के लिए भी मतदान जारी

इन ट्विटर अकाउंट्स पर एक्शन

बता दें कि इसी महीने की शुरुआत में एलन मस्क ने नेशनल पब्लिक रेडियो के 52 ट्विटर अकाउंट्स को किसी अन्य कंपनी को देने की धमकी दी थी, ऐसा इसलिए क्योंकि इन अकाउंट्स से ट्विटर फीड पर कुछ भी पोस्ट नहीं हो रहा था। पिछले महीने ही ट्विटर ने कई मशहूर हस्तियों, पत्रकारों और प्रमुख राजनेताओं समेत हजारों लोगों के ट्विटर अकाउंट से फ्री ब्लू टिक को हटा दिया था।

ये भी पढ़ें-भयंकर तूफान में बदला चक्रवात ‘मोचा’, अंडमान में ऑरेंज अलर्ट

कंपनी के ऐलान के बाद इन यूजर्स ने ब्लू टिक के लिए सब्सक्रिप्शन नहीं लिया था। उसके बाद ट्विटर ने ब्लू टिक वापस लौटाया तो उनमें उन लोगों को नाम भी थे, जो अब इस दुनिया में नहीं है। जिसको लेकर ट्विटर की किरकिरी भी हुई थी।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com