Tuesday - 29 October 2024 - 12:40 PM

एलन मस्क ने दूसरी कंपनियों को दी ऐसी सलाह, जिसे जानकर दंग रह जाएंगे आप

जुबिली न्यूज डेस्क

नई दिल्‍ली. टेस्‍ला और ट्विटर के मालिक एलन मस्‍क ने सिलिकॉन वैली की दिग्‍गज टेक कंपनियों को प्रोडक्टिविटी बढ़ाने का मंत्र दिया है. मस्‍क ने उसी तरह से अपने यहां भी कर्मचारियों की छंटनी करने की सलाह दी है, जैसे उन्‍होंने ट्विटर  में की है.

हालांकि, एलन मस्‍क की यह राय नौकरी करने वाले लोगों को बिल्‍कुल भी पसंद नहीं आई है और वे मस्‍क की आलोचना कर रहे हैं. गौरतलब है कि एलन मस्‍क के ट्विटर खरीदने से पहले कंपनी में 7,500 कर्मचारी काम कर रहे थे, जिनकी संख्‍या अब घटकर 1,500 रह गई है.

वॉल स्‍ट्रीट जनरल की लंदन में हुई सीईओ कांफ्रेंस को वर्चुअली संबोधित करते हुए मस्‍क ने कहा, “जब मैंने ट्विटर का कार्यभार संभाला तो वहां बहुत से ऐसे लोग थे, जिनका योगदान शून्‍य था. इसलिए मैंने जॉब कट का निर्णय लिया, इसका परिणाम यह रहा कि प्रोडक्टिविटी में सुधार आ गया.” गौरतलब है कि एलन मस्‍क ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद अब तक लगभग 80 फीसदी कर्मचारियों को नौकरी से निकाल चुके हैं. उन्‍होंने ट्विटर के तत्‍तकालीन सीईओ पराग अग्रवाल को भी कंपनी से बाहर कर दिया था.

ये भी पढ़ें-बॉलीवुड के पॉपुलर विलेन ने रचाई दूसरी शादी तो छलका पहली पत्नी का दर्द

बताया क्‍यों की छंटनी

एलन मस्‍क ने कांफ्रेंस में ट्विटर में बड़े पैमाने पर छंटनी करने का कारण भी बताया. उन्‍होंने कहा, “कंपनी में बहुत से ऐसे लोग थे, जिनका इसे आगे ले जाने में कोई योगदान नहीं था. ऐसा सिलिकॉन वैली की बहुत सी कंपनियों में अब भी है. मेरा मानना है कि दूसरी कंपनियों में भी जॉब कट की संभावनाएं हैं और ऐसा प्रोडक्टिविटी को प्रभावित किए बिना किया जा सकता है, वास्‍तव में वे ऐसा करके प्रोडक्टिविटी बढ़ा सकते हैं.

ये भी पढ़ें-मोदी सरकार की नवीं वर्षगांठ, आगे योगी पर भरोसा !

ट्विटर जल्‍द करेगा भर्ती

एलन मस्‍क ने कहा कि ट्विटर में जल्‍द ही हायरिंग शुरू होगी. हालांकि, मस्‍क ने कोई तारीख नहीं बताई. कंपनी में फिलहाल 1500 कर्मचारी काम कर रहे हैं. मस्‍क इसे एक ‘उचित संख्‍या’ मानते हैं. जिस समय मस्‍क ने ट्विटर को खरीदा था, उस समय ट्विटर में 7,500 कर्मचारी काम करते थे. खर्च घटाने और कंपनी को मुनाफे में लाने के लिए एलन मस्‍क ने करीब 80 फीसदी कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com