लखनऊ। इकाना मीडिया टी20 क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को मयूर शुक्ला के हरफनमौला खेल से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है।
वहीं करो या मरो वाले मुकाबले में मान्यता प्राप्त पत्रकार एकादश ने दैनिक जागरण को छह विकेट से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल में पहुंचने वाली अन्य टीमों में टाइम्स ऑप इण्डिया और अमर उलाला की टीमें हैं।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम में गुरुवार को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने लीग के अपने आखिरी और दूसरे मुकाबले में दूरदर्शन-आकाशवाणी को 83 रनों से पराजित किया। मैन ऑफ द मैच मयूर शुक्ला ने 32 रन बनाए और तीन विकेट लिए।
पहले बल्लेबाजी कर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने 20 ओवरों में तीन विकेट पर 145 रन बनाए। दे पाण्डेय ने 42, मयूर ने 32, अभिषेक मिश्रा ने नाबाद 25 और मार्तण्ड ने 26 रन बनाए।
वहीं दूरदर्शन-आकाशवाणी के जितेंद्र, शैलेंद्र और रवि सिन्हा ने एक-एक विकेट लिए। जवाब में दूरदर्शन-आकाशवाणी की टीम 14.5 ओवरों में 62 रनों पर ही सिमट गई। भोले राम ने 20 और शादाब आलम ने 12 रन बनाए। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के मयूर ने छह रन और दीपक तनेजा ने 17 रन देकर तीन-तीन विकेट लिए। तरुण सिंह को दो और फहीम को एक विकेट मिला।
वैभव की उम्दा बल्लेबाजी
इसके पूर्व हुए मुकाबले में वैभव की उम्दा बल्लेबाजी से मान्यता प्राप्त पत्रकार एकादश ने दैनिक जागरण को छह विकेट से हराया। मैन ऑप द मैच रहे वैभव ने 55 रनों की पारी खेली।
पहले बल्लेबाजी कर दैनिक जागरण ने 20 ओवरों में नौ विकेट पर 120 रन बनाए। प्रहलाद मावड़ी ने 31 रनों की उम्दा पारी खेलीष अंकुर दीक्षित और श्यामू ने 28 रन बनाए. मान्यता प्राप्त पत्रकार एकादश के राघवेंद्र पाण्डेय ने तीन, दिनेश त्रिपाठी ने दो, विक्रम श्रीवास्तव और वैभन ने एक-एक विकेट लिए।
जवाब में मान्यता प्राप्त पत्रकार एकादश एकादश ने 16 ओवरों में चार विकेट खोकर 123 रन बना कर जीत दर्ज की। वैभव ने 42 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 55 रन बनाए। वहीं विक्रम श्रीवास्तव ने नाबाद 29 और अंकित भारती ने 14 रन बनाए। दैनिक जागरण के विकास मिश्रा उम्दा गेंदबाजी करते हुए दो विकेट लिए। एक विकेट प्रशांत चतुर्वेदी को मिला।