जुबिली न्यूज डेस्क
चुनाव आयोग ने शुक्रवार को हरियाणा और जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है.चुनाव आयोग ने बताया कि जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में- 18 सितम्बर, 25 सितम्बर और 1 अक्टूबर को मतदान होगा.
हरियाणा में 1 अक्टूबर को मतदान होगा. दोनों राज्यों में मतगणना चार अक्टूबर को होगी. मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि जम्मू कश्मीर में 90 विधानसभा सीटें होगी. ये परिसीमन के बाद की सीटें है.चुनाव आयोग ने बताया कि जम्मू कश्मीर विधानसभा में इस बीर 3 सीटें बढ़ाई गई है. पिछली बार जम्मू कश्मीर विधानसभा में 87 सीटें थी.
हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल 3 नवंबर और महाराष्ट्र की विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है. वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने 30 सितंबर से पहले जम्मू कश्मीर में चुनाव कराने का आदेश दिया था.हरियाणा की 90 सीटों में से बीजेपी को 40 सीटें मिली थी. वहीं कांग्रेस ने 31 पर जीत की थी. जेजेपी को 10 और अन्य ने 9 सीटों पर जीत हासिल की थी.
ये भी पढ़ें-नेशनल फिल्म अवॉर्ड 2024: ‘कांतारा’ ने मारी बाजी, तो इस हिन्दी फिल्म को मिला खिताब
चुनाव के बाद बीजेपी और जेजेपी ने मिलकर सरकार बनाई थी लेकिन अब जेजेपी सरकार से बाहर हो गई.मनोहर लाल खट्टर को लोकसभा चुनाव लड़ाने के लिए उन्हें राज्य के मुख्यमंत्री के पद से हटाकर नायब सिंह सैनी को नया सीएम बनाया था.