जुबिली स्पेशल डेस्क
दिल्ली में बीते बुधवार (05 फरवरी) को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो गया है और आठ फरवरी को नतीजा आ जायेगा। हालांकि चुनाव दिल्ली में है लेकिन बिहार की राजनीति में घमासाम मचा हुआ है।
दरअसल आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने नीतीश सरकार को लेकर एक हैरान करने वाला दावा कर डाला है। उन्होंने देश के जाने-माने न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि दिल्ली में अगर बीजेपी की सरकार बन गई तो बिहार में जेडीयू को तोडक़र नीतीश कुमार को सीएम की कुर्सी से हटाकर बीजेपी अपना सीएम बनाएगी। उनके इस बयान पर बिहार की राजनीति में घमासान मच गया है।
उनके इस बयान पर गौर करें तो इसमें कहा गया है कि अगर दिल्ली की सत्ता पर बीजेपी काबिज होती है तो बीजेपी और जेडीयू के रिश्तों पर इसका गहरा असर पड़ऩे जा रहा है।
इतना ही नहीं बीजेपी नीतीश कुमार को सीएम के पद से हटाने की तैयारी में लग जायेगी और जेडीयू को पूरी तरह से खत्म करने की रणनीति पर बीजेपी काम कर रही है। इसके साथ ही दिल्ली में सरकार बनते ही यहां जेडीयू पर बीजेपी चढ़ाई करेगी।
आरजेडी नेता ने चैनल से बातचीत में कहा कि आगे कहा कि 10 महीने में बिहार में विधानसभा का चुनाव होना है। 10 महीने के लिए बिहार में बीजेपी अपना मुख्यमंत्री बनाएगी। कहा कि नीतीश कुमार अनुभवी नेता हैं। बीजेपी की मंशा को भांप चुके हैं. वह समझ चुके हैं कि बीजेपी ने उनकी पार्टी को हाईजैक कर लिया है और तोड़ने का प्लान कर रही है।
बता दे कि दिल्ली विधानसभा की कुल 70 सीट पर मतदान हो गया है और 699 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो गया है। दिल्ली में कौन मारेगा बाजी इसका फैसला अब आठ फरवरी को हो जायेगा।
हालांकि एक्जिट पोल के नतीजे केजरीवाल को नाराज कर सकते हैं जबकि बीजेपी का वनवास खत्म होता हुआ नजर आ रहा है।
दूसरी तरफ सट्टा बाजार की मानें तो दिल्ली को लेकर कुछ और कहा जा रहा है। सट्टा बाजार के मुताबिक अरविंद केजरीवाल ना केवल चौथी बार विधायक निर्वाचित होंगे बल्कि वह अगले सीएम के तौर पर दिल्ली की सत्ता पर एक बार फिर काबिज होंगे।