जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में कौन जीत रहा है और कौन सरकार बनायेंगा,किसके हाथ में सत्ता आयेंगी आज सबकुछ पता चल जायेगा क्योंकि चारों राज्यों में मतगणना शुरू हो गई है। शुरुआती रुझानों में कांग्रेस और बीजेपी में कांटे का मुकाबला देखना को मिल रहा है जबकि तेलंगाना में कांग्रेस को शुरुआती रुझानों में कांग्रेस आगे नजर आ रही है।
मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में तस्वीर लगभग साफ हो गई है. रुझानों में एमपी-राजस्थान में बीजेपी को बहुमत मिल गया है। वहीं, छत्तीसगढ़-तेलंगाना में कांग्रेस को बहुमत मिलता दिख रहा है।
Elections Result 2023 Live: राजस्थान के रुझानों में किसे बढ़त?
राजस्थान में 109 सीटों पर रुझान सामने आ चुके हैं। यहां बीजेपी 57 और कांग्रेस 46 सीटों पर बढ़त बनाए है। वहीं, अन्य ने 6 सीटों पर बढ़त बना ली है।
Elections Result 2023 Live: मध्य प्रदेश में कांटे की टक्कर
मध्य प्रदेश की 101 सीटों पर रुझान सामने आए हैं. यहां 50 सीटों पर बीजेपी और 49 सीटों पर कांग्रेस आगे है. वहीं, 2 सीटों पर अन्य आगे हैं।
Elections Result 2023 Live: छत्तीसगढ़ के रुझानों में कांग्रेस को बढ़त
छत्तीसगढ़ के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को बढ़त मिलती दिख रही है. 40 सीटों पर सामने आए रुझानों के मुताबिक, कांग्रेस 23 और बीजेपी 17 सीटों पर आगे है।