जुबिली स्पेशल डेस्क
प्रदेश अध्यक्षों और राष्ट्रीय परिषद सदस्यों के चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कमर कस ली है और चुनावी प्रक्रिया को पूरे करने के लिए गुरुवार (02 जनवरी, 2025) को चुनाव अधिकारियों की घोषणा कर दी है।
बीजेपी ने चुनाव अधिकारियों में केंद्रीय मंत्रियों समेत सीनियर नेताओं को अपने-अपने इस चुनाव कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
बात अगर यूपी की जाएं तो पीयूष गोयल बने हैं। बिहार के मनोहर का मनोहर लाल खट्टर और मध्य प्रदेश के चुनाव अधिकारी धर्मेंद्र प्रधान को बीजेपी ने चुनाव अधिकारी के तौर पर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।
सुनील बंसल को गोवा का चुनाव अधिकारी बनाया गया है तो भूपेंद्र यादव को गुजरात का।
वहीं, शिवराज सिंह चौहान को कर्नाटक का चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया।