जुबिली न्यूज डेस्क
चुनाव आयोग सोमवार को पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा करेगा. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करेंगे. माना जा रहा है कि दोपहर 12 बजे वह प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
घोषणा में नामांकन दाखिल करने, मतदान के चरणों और परिणामों की घोषणा की तारीखों की विस्तृत जानकारी दी जाएगी. बीते सप्ताह चुनाव आयोग ने इन राज्यों में चुनावों के लिए पर्यवेक्षकों के साथ बैठक की थी.आयोग ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा था, “चुनाव आयुक्त ने आगामी चुनावों के लिए तैनात किए जाने वाले पर्यवेक्षकों की एक बैठक को संबोधित करते हुए आयोग के पर्यवेक्षकों को समन्वित तरीके से निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.”
ये भी पढ़ें-रोमांचक मुकाबले में अमर उजाला चैंपियन, टाइम्स ऑफ इंडिया को छह विकेट से हराया
तेलंगाना, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में विधानसभाओं का कार्यकाल जनवरी 2024 में ख़त्म होने वाला है. वहीं, मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल इस साल 17 दिसंबर को समाप्त होगा.