डेस्क
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ चुनाव आयोग में दर्ज की शिकायत चुनाव आयेाग की बेवसाइट से गायब हो गई है। यह शिकायत कोलकाता में रहने वाले महेन्द्र सिंह ने की थी।
चुनाव आयोग के मुताबिक, वेबसाइट पर इस शिकायत के साथ ये लिखा हुआ आना चाहिए था, ‘जानकारी आगे चुनाव आयोग हेडक्वार्टर में पहुंचाई जा चुकी है’, बजाय इसके कि ‘मामला सुलझाया जा चुका हैैं।’
चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर लगातार सवाल उठता रहा है। विपक्षी दल लगातार सवाल उठा रहे हैं कि मोदी सरकार के खिलाफ कार्रवाई करने से आयोग डर रहा है। इतना ही पूर्व चुनाव आयुक्त कुरैशी भी चुनाव आयोग के कामकाज पर ऊंगली उठा चुके हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि पीएम मोदी बार-बार आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं और चुनाव आयोग उसे नजरअंदाज कर रहा है।
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ ये शिकायत कोलकाता में रहने वाले महेंद्र सिंह ने की थी। ये शिकायत पीएम मोदी के उस भाषण को लेकर थी, जिसमें उन्होंने लोगों से अपील की थी कि सभी अपना वोट पुलवामा के शहीदों और बालाकोट एयरस्ट्राइक को समर्पित करें।
शिकायत करने वाले महेंद्र सिंह के मुताबिक, जब उन्होंने चुनाव आयोग की वेबसाइट चेक की, तो उनको पता चला कि शिकायत की सुनवाई हो चुकी है और मामला सुलझाया जा चुका है। इस चुनावी सीजन में अब तक चुनाव आयोग में 400 से ज्यादा शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं।