जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. कोरोना महामारी की तीसरी लहर का संकट एक बार फिर मंडराने लगा है. ओमिक्रान जिस रफ़्तार में बढ़ रहा है उसे देखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने केन्द्र सरकार से उत्तर प्रदेश चुनाव को आगे बढ़ाने को कहा है. कोर्ट ने कहा कि जान है तो जहां है. रैलियां बढेंगी तो ओमिक्रान का खतरा और भी बढ़ जायेगा. अभी से इस पर कंट्रोल नहीं किया गया तो इसके परिणाम गंभीर होंगे.
मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चन्द्र ने कहा है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मुद्दे पर अगले हफ्ते फैसला किया जायेगा. अगले हफ्ते मुख्य चुनाव आयुक्त उत्तर प्रदेश का दौरा कर यहाँ के हालात की समीक्षा करेंगे. इस समीक्षा के बाद ही वह यह फैसला करेंगे कि यूपी में चुनाव कराया जाए या चुनाव टाला जाए.
2022 की शुरुआत में यूपी में विधानसभा चुनाव होने हैं. अगले साल ही उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर में भी विधानसभा चुनाव होने हैं. ओमिक्रान का खतरा जिस तरह से मंडरा रहा है. उसमें अगर चुनावी रैलियां इसी तरह से जारी रहीं तो हालात काफी भयावाह हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें : …ताकि यूपी के राजनीतिक दल चुनाव में बुन्देलखण्ड के मुद्दों को भूल न जाएं
यह भी पढ़ें : कांग्रेस ने राष्ट्रपति से की संविधान को बचाने की मांग
यह भी पढ़ें : खतरे में है यूपी के 45 विधायकों की कुर्सी
यह भी पढ़ें : कपूरथला गुरुद्वारा केस : बेअदबी का सबूत नहीं, हत्या का केस दर्ज, सेवादार गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : गृहराज्य मंत्री के पास आया फोन, हमारे पास जो वीडियो हैं उन्हें वायरल किया तो…
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : गुनाह के सबूत हैं गवाह हैं मगर माई फुट