जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। दुनिया के अन्य देशों की तरह भारत में भी कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ओमिक्रॉन वेरिएंट के एक दिन में सर्वाधिक 156 मामले सामने आए हैं।
इसके साथ ही भारत में ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित लोगों की संख्या बढक़र 578 हो गई है। आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में सर्वाधिक 142, इसके बाद महाराष्ट्र में 141, केरल में 57, गुजरात में 49, राजस्थान में 43 और तेलंगाना में 41 मामले सामने आए हैं।
ऐसेे में अगले साल की शुरुआत में होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों को लेकर अब बड़ी जानकारी सामने आ रही है। दरअसल इस पूरे मामले पर सोमवार को चुनाव आयोग और स्वास्थ्य मंत्रालय ने अहम बैठक की है और मौजूदा स्थिति पर विस्तार से चर्चा की है। स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने चुनाव आयोग को कोरोना और नये वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर बातचीत की है।
बैठक के बाद चुनाव आयोग का बयान भी सामने आ रहा है। चुनाव आयुक्त ने मीडिया को बताया कि जिन राज्यों में चुनाव हैं उनकी पूरी रिपोर्ट जैसे वहां कितने कोरोना केस हैं, वैक्सिनेशन की स्थिति और कैसे केंद्र राज्यों के साथ मिलकर काम कर रहा है, इस पर 5 जनवरी को बैठक होगी। ऐसे में कहा जा रहा है कि इसके बाद ही तस्वीर साफ हो पायेगी पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव कब होंगे।
स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया है कि कोरोना पूरी तहर से काबू में है। वहीं वैश्विक स्तर पर मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक ओमिक्रॉन घातक नहीं है, लेकिन तेजी से फैलता है। ऐसे में बचाव के साधन अपनाने और सतर्कता संबंधी कदम उठाने की जरूरत है।
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : मरते हुए कोरोना ने ओमिक्रान को यह क्यों समझाया कि …
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : गुनाह के सबूत हैं गवाह हैं मगर माई फुट
इस दौरान उन्होंने चुनाव आयोग को यह भी बताया है कि कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट पर काबू करने के लिए राज्य सरकारें सभी तरह के जरूरी कदम उठा रही हैं। उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में अगले साल की शुरुआत में चुनाव होने हैं वहां विशेष नजर रखी जा रही हैै।
हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि जहां पर चुनाव होना है वहां पर फिलहाल ओमिक्रॉन के ज्यादा मामले नहीं है, लेकिन फिर भी जरूरी कदम उठाने को कहा गया है इसके साथ ही टीकाकरण अभियान को और तेज किया जा रहा है और बच्चों को जल्द टीकाकरण भी शुरू होगा।
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : मरते हुए कोरोना ने ओमिक्रान को यह क्यों समझाया कि …
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : गुनाह के सबूत हैं गवाह हैं मगर माई फुट
बता दे कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर का संकट एक बार फिर मंडराने लगा है। ओमिक्रान जिस रफ़्तार में बढ़ रहा है उसे देखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने केन्द्र सरकार से उत्तर प्रदेश चुनाव को आगे बढ़ाने को कहा है। कोर्ट ने कहा कि जान है तो जहां है। रैलियां बढेंगी तो ओमिक्रान का खतरा और भी बढ़ जायेगा। अभी से इस पर कंट्रोल नहीं किया गया तो इसके परिणाम गंभीर होंगे।