न्यूज डेस्क
लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान के बाद सभी राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। इस बार आम चुनाव जमीन के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी लड़ा जा रहा है। चाहे पीएम नरेंद्र मोदी हो या कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सभी नेता ट्वीटर और फेसबुक के जरिए एक दूसरे पर निशाना साधने से नहीं चूक रहे हैं।
ट्विटर पर चुनाव आयोग
वहीं, चुनाव आयोग भी इस बार आम चुनाव में सोशल मीडिया पर एक्टीव हो गया है। चुनाव आयोग ने ट्वीटर पर अपना एकाउंट ECISVEEP के नाम से बनाया है। ट्विटर हैंडल ECISVEEP में SVEEP का मतलब, सिस्टेमैटिक वोटर्स एडुकेशन एंड इलेक्ट्रोलर पार्टिसिपेशन प्रोग्राम।
Photo Voter Slip can be used for guidance but not as identity proof for voting!
Carry one of these 12 documents on the day of voting as your identity proof to the Polling Station. #DeshKaMahaTyohar pic.twitter.com/BwNz3u9wzY— ECI #DeshKaMahaTyohar (@ECISVEEP) March 22, 2019
ट्विटर ने चुनाव आयोग का ट्वीट करके स्वागत किया। इसके साथ ही #LokSabhaElections2019 हैशटैग के साथ इमोजी लॉन्च की गई है, जिसे इलेक्शन कॉन्वर्सेशन में यूज किया जाएगा।
Ensuring that no Voter is left behind!#Goverify SMS <ECI>space <EPIC No> to 1950 to check your details on Voter List or Call Voter Helpline 1950.
If you are not registered #GoRegister on https://t.co/Y7f9inmAuC so that you are not left out from #DeshKaMahaत्यौहार pic.twitter.com/pOiAOaUaWo— ECI #DeshKaMahaTyohar (@ECISVEEP) March 21, 2019
ट्विटर इंडिया ने स्पेशल इलेक्शन इमोजी भी लॉन्च की है। कंपनी के मुताबिक ये इलेक्शन से जुड़े डिस्कशन को बेहतर और हेल्थी बनाने के लिए यह पहल की गई है। इलेक्शन कमीशन के ट्विटर हैंडल से #DeshKaMahaTyohar हैशटैग के साथ ट्वीट किया जा रहा है।
#GoVote!
Here’s the schedule of the forthcoming #LokSabhaElections2019
Cast your vote and be part of the biggest #DeshKaMahaTyohar pic.twitter.com/3fu7vVKk9t— ECI #DeshKaMahaTyohar (@ECISVEEP) March 22, 2019
ट्विटर इंडिया पब्लिक पॉलिसी एंड गवमेंट डायरेक्टर महिमा कौल ने कहा है,
‘इंडिया दुनिया की सबसे बड़ी डेमॉक्रेसी है और आने वाले इलेक्शन में ट्विटर के लिए ये मुख्य फोकस होगा. पिछले कुछ महीनों से हमने कॉन्वर्सेशन की इंटेग्रिटी को सेफगार्ड करने के लिए कदम उठाए हैं. हम इलेक्शन कमीशन के हैंडल @ECISVEEP को अपने प्लेटफॉर्म पर आने से ऑनर्ड हैं’
ट्विटर इंडिया ने जेनेरल इलेक्शन के लिए नई इमोजी लॉन्च की है जिसमे इंडियन पार्लियामेंट का इल्सट्रेशन है। इसकी शुरुआत हो चुकी है और यह इमोजी 31 मई तक रहेगी।