न्यूज़ डेस्क
दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार का दौर शुरू हैं। इस दौरान बडबोले नेताओं की बड़ी फ़ौज सुर्ख़ियों में बने रहने के लिए लगातार ऊल जलूल बयान दे रही है। इन बयानवीरों पर लगाम लगाने के लिए चुनाव आयोग ने कमर कस ली है। ताजा मामला दिल्ली के हरिहरनगर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार तजिंदर सिंह बग्गा को लेकर हैं।
दरअसल बग्गा ने सोशल मीडिया पर ‘बग्गा, बग्गा हर जगह’ रैप सॉन्ग शेयर किया था। इसी मामले में चुनाव आयोग ने बग्गा को नोटिस जारी किया हैं।
Tajinder Pal Singh Bagga, BJP candidate from Hari Nagar constituency: This song was released before my nomination & has only been reposted now. I respect the Election Commission and our lawyers are replying to them. #DelhiElections https://t.co/dYjOOJAtAY pic.twitter.com/Xzo8G0ZLU7
— ANI (@ANI) January 24, 2020
माना जा रहा है कि इसी वीडियो सॉन्ग के बारे में रिटर्निंग अफसर ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। बग्गा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वो चुनाव आयोग का सम्मान करते हैं। उनके वकील उन्हें भेजे गए नोटिस का जवाब देंगे।
कपिल शर्मा पर दर्ज हो चुका एफआईआर
गौरतलब है कि इससे पहले बीजेपी मॉडल टाउन से बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा के मिनी पाकिस्तान वाले बयान पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह ने दिल्ली पुलिस को कपिल शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने उनपर एफआईआर दर्ज कर लिया है।
बग्गा ने ट्वीट किया ‘बग्गा, बग्गा हर जगह’ रैप सॉन्ग शेयर
बता दें कि बग्गा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ‘बग्गा, बग्गा हर जगह’ रैप सॉन्ग शेयर किया था। इसके जरिए उन्होंने सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर अपने संघर्ष को दिखाने की कोशिश की थी। इसी वीडियो के कारण रिटर्निंग अफसर ने उन्हें नोटिस जारी किया है।