न्यूज डेस्क
लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री पर बन रही फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ चर्चा में है। फिल्म के रिलीज पर रोक लगाने वाली याचिका पर कोर्ट में चुनाव आयोग ने कहा कि CBFC ने मूवी को सर्टिफिकेट दे दिया है। फिल्म 5 अप्रैल को रिलीज हो या नहीं, ये तय करना हमारा काम नहीं है।
विवेक ओबेरॉय स्टारर मूवी कई राजनीतिक पार्टियों ने इसे सीधे सीधे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन माना है। राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग में फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की थी। अब इस विवाद पर चुनाव आयोग का फैसला आ गया है।
Aur aage ki kahaani toh aap jante hi hain..#PMNarendraModi@vivekoberoi @OmungKumar @sandip_Ssingh @sureshoberoi @anandpandit63 @LegendStudios @itsBhushanKumar @tseries pic.twitter.com/xx9kU3EPR7
— PM Narendra Modi (@ModiTheFilm2019) March 30, 2019
EC का कहना है कि उसे पीएम मोदी की बायोपिक से कोई आपत्ति नहीं है। आयोग ने साफ कहा कि मूवी की रिलीज डेट तय करने में हमारी भूमिका नहीं है।
बताते चले कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले 5 अप्रैल को फिल्म रिलीज हो रही है। मुंबई हाईकोर्ट में फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ की रिलीज पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई के दौरान EC ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान फिल्म रिलीज होना आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है।