जुबिली न्यूज डेस्क
चुनाव आयोग ने बीजेपी और कांग्रेस को एक आदेश जारी किया है. इस आदेश में यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि दोनों पार्टियों के स्टार प्रचारक मर्यादा बनाए रखें और चुनाव प्रचार के दौरान समाज को बांटने वाले भाषणों से दूर रहें. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को आदेश जारी करते हुए चुनाव आयोग ने उनके स्टार प्रचारकों को धार्मिक या सांप्रदायिक आधार पर प्रचार करने से दूर रहने का निर्देश दिया है.
चुनाव आयोग का कहना है कि चुनावों के लिए भारत के सामाजिक और सांस्कृतिक माहौल को नुकसान नहीं पहुंचाया जा सकता.आयोग ने बीजेपी और कांग्रेस, दोनों पार्टियों को जाति, समुदाय, भाषा और धर्म के आधार पर प्रचार करने के लिए फटकार लगाई है.
कांग्रेस पार्टी को निर्देश में यह कहा गया है कि वह अपने स्टार प्रचारकों को कहे कि वे ऐसा कोई भाषण न दें, जिससे समाज में गलत धारणा जाए, जैसे कि भारत के संविधान को खत्म किया जा सकता है.इसके अलावा अग्निवीर योजना को लेकर भारतीय सेना का राजनीतिकरण न करने के लिए भी चुनाव आयोग ने कांग्रेस को निर्देश दिया है.