जुबिली न्यूज़ डेस्क
पश्चिम बंगाल, असम, पुडुचेरी, तमिलनाडु और केरल के विधानसभा चुनावों की तारीखों की आज घोषणा हो जाएगी। शाम साढ़े चार बजे चुनाव आयोग की महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस है। चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही इन राज्यों में चुनाव आचार संघिता का तत्काल प्रभाव से पालन किया जाएगा।
Election Commission of India to announce the schedule for Assembly elections in Assam, Kerala, Tamil Nadu, West Bengal and Puducherry. https://t.co/13H2TF5Zhm
— ANI (@ANI) February 26, 2021
ये भी पढ़ें : तो इस प्रस्ताव से अमेरिका रखेगा चीन पर नजर
पश्चिम बंगाल और सहित इन पांचों राज्यों में चुनाव की तारीखों की भले ही घोषणा नहीं हुई है, लेकिन यहां चुनावी सरगर्मी चरम पर है। बंगाल में तो महीनों पहले से इसी झलक देखने को मिलती आ रही है।
टीएमसी के कई सांसदों, मंत्रियों और विधायकों ने बीजेपी का दामन थाम लिया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष अपनी पार्टी के ‘मिशन बंगाल’ अभियान का आक्रमक रूप से नेतृत्व कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें : अमेरिका ने पूर्वी सीरिया पर की एयर स्ट्राइक
आपको बता दें कि हाल ही में कांग्रेस विधायकों के इस्तीफा देने के बाद पुडुचेरी में नारायणसामी की सरकार अल्पमत में आ गई थी। उन्हें फ्लोर टेस्ट का सामना करना पड़ा था, लेकिन वे बहुमत जुटाने में असमर्थ रहे। इसके बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। बीजेपी ने सरकार बनाने से साफ इनकार कर दिया। इसे देखते हुए केंद्रीय कैबिनेट ने राष्ट्रपति शासन की सिफारिश को मंजूरी दे दी।