न्यूज़ डेस्क
चुनाव आयोग आज महाराष्ट्र और हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनावों का ऐलान कर सकती है। इसके लिए चुनाव आयोग 12 बजे प्रेस कॅान्फेंस करेगी। इस दौरान वो चुनाव की तारीखों की घोषणा कर सकती है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि दोनों राज्यों में अक्टूबर में चुनाव शुरू हो सकते हैं। चुनाव का शेड्यूल आज जारी होगा जाहिर है कि चुनाव का शेड्यूल जारी होते ही दोनों राज्यों में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी।
आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद वर्तमान सरकार न तो कोई नई घोषणा कर सकेगी और ना ही कोई नई योजना लागू कर पाएगी। इसके अलावा सरकार के अपने अधिकार का प्रयोग कर मतदाताओं को लुभाने या किसी भी तरह से प्रभावित करने पर भी रोक लग जाएगी।
बता दें कि साल 2014 में महाराष्ट्र और हरियाणा में चुनाव की तारीखों का ऐलान 20 सितंबर को हुआ था। जबकि 15 अक्टूबर को वोटिंग हुई थी। वहीं नतीजे 19 अक्टूबर को घोषित हुए थे। अभी इन तीनों राज्यों में भाजपा की सरकार है। इन राज्यों में बीजेपी के सामने वापसी की चुनौती है तो महाराष्ट्र में कांग्रेस-एनसीपी, झारखंड में जेएमएम और हरियाणा में कांग्रेस सत्ता में वापत आने के लिए पूरी कोशिश करने लगी है।
इसके अलावा महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटें हैं, जबकि हरियाणा में 90 सीटें है। वहीं झारखंड में विधानसभा की 81 सीटें हैं। महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी ने गठबंधन की घोषणा कर दी है। जबकि बीजेपी और शिवसेना के बीच गठबंधन को लेकर बातचीत जारी है।