जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. उन्नाव सदर सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक पंकज गुप्ता को सार्वजानिक रूप से एक बुज़ुर्ग किसान द्वारा तमाचा जड़े जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेज़ी से वायरल हो रहा है. विधायक माखी थाना क्षेत्र के एरा भदियार में शहीद गुलाब सिंह लोधी की जयन्ती पर आयोजित जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. मंच पर उनके साथ साक्षी महाराज भी मौजूद थे. मंच पर भारतीय किसान यूनियन की टोपी लगाए बुज़ुर्ग किसान विधायक पंकज गुप्ता के सामने जाकर खड़े हो गए. विधायक को लगा कि शायद वह उनका सम्मान करने आये हैं. वह उठकर जैसे ही खड़े हुए किसान ने उनके गाल पर तमाचा रसीद कर दिया.
सार्वजानिक समारोह में अचानक से बीजेपी विधायक के गाल पर थप्पड़ मारे जाने की घटना से हड़कम्प मच गया. पुलिसकर्मियों ने फ़ौरन किसान को पकड़कर मंच से उतारा और उसे अपने साथ ले गए. लगभग 60 वर्षीय इस किसान का नाम छत्रसाल बताया जा रहा है. किसान ने भारतीय किसान यूनियन की टोपी लगा रखी थी और हाथ में लाठी थी.
किसान ने मंच पर चढ़कर विधायक को थप्पड़ क्यों मारा इस बारे में अधिकृत रूप से कोई नहीं बता सका लेकिन जानकारी मिली है कि यह किसान रात-रात भर जागकर अपनी फसलों की रखवाली करता है लेकिन आवारा जानवर मौका पाते ही उसकी फसल बर्बाद कर डालते हैं. किसान ने आवारा जानवरों को लेकर हर जगह शिकायत की लेकिन उसकी कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है. तंग आकर उसने अपनी नाराजगी विधायक पंकज गुप्ता को थप्पड़ मारकर निकाल दी.
यह भी पढ़ें : तेंदुए के जबड़े में फंसे युवक को छुड़ा लाया उसका बहादुर बहनोई
यह भी पढ़ें : मुख्तार अंसारी ने हाईकोर्ट से माँगी रिहाई, कहा यूपी सरकार अवैध रूप से रखे है जेल में
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक मामले की जांच के लिए केन्द्रीय जांच समिति पंजाब पहुंची
यह भी पढ़ें : आज़म की ज़मानत रद्द कराकर सपा को बड़ा झटका देने की कोशिश में है सरकार
यह भी पढ़ें : विधानसभा चुनाव से पहले यूपी के बिजली उपभोक्ताओं को राहत
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : अब गाय के खिलाफ सियासत की इबारत लिखने वाली है सरकार