स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। एक भाई अपने छोटे भाई को मौत के घाट उतार दिया है। मामला बेहद चौंकाने वाला है उसने केवल इस वजह से अपने भाई का गला काटा क्योंकि उसकी मां उससे ज्यादा छोटे भाई को प्यार करती थी।
इसी बात को लेकर मां-बेटे में ठन गई थी और झगड़ा भी होता था। छोटे भाई ने अपने बड़े भाई को समझाता था कि ऐसा नहीं है लेकिन 25 वर्षीय बड़े भाई अमित तिवारी को इतना गुस्सा आ गया कि उसने 22 वर्षीय आनंद तिवारी के गले पर चाकू से हमला कर उसे मौत की नींद सुला डाली है।
चाकू से हमला इतना जोरदार था कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। उसकी मौत के फौरन बाद आरोपी वहां से फरार हो गया है। मां की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और फरार चल रहे आरोपी बेटे को दबोज लिया है। अमित व आनंद अपनी मां शांति देवी के साथ बसई दारापुर रहते थे।