जुबिली स्पेशल डेस्क
मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीतिक में सियासी उठा-पटक जारी है। बागी शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे की राह में कांटे बिछाने से चूक नहीं रहे हैं। हालात तो ऐसे बन चुके हैं कि कभी उद्धव ठाकरे की सरकार जा सकती है।
हालांकि उद्धव ठाकरे जहां एक ओर शिवसेना को बचाने मेें जुटे हुए तो दूसरी ओर बागी शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने शिवसैनिकों से एक बड़ा आह्वान किया है।
बता दें कि इससे पहले उद्धव ठाकरे शिवसैनिकों के सामने इमोशनल कार्ड खेला था और एकनाथ शिंदे ने महा विकास अघाड़ी सरकार को लेकर उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा और शिवसैनिकों के सामने इमोशनल कार्ड खेलते हुए एकनाथ शिंदे ने महा विकास अघाड़ी सरकार को शिवसेना के उसूलों के खिलाफ बताया है। अब से कुछ देर पहले उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, प्रिय शिवसैनिकों, अच्छी तरह से समझें, एमवीए के खेल को पहचानो…!
एकनाथ शिंदे इससे पहले अपने गुट को नई पार्टी के रूप में शिवसेना बालासाहेब नाम दे चुके हैं। जिसके खिलाफ शिवसेना ने चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाने का फैसला लिया है।
इस बीच बागियों के खिलाफ शिवसेना ने अब कड़े तेवर दिखाने शुरू कर दिए है। शिवसेना की मीटिंग के बाद पार्टी नेता संजय राउत ने बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि हम बागियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने जा रहे हैं।
पार्टी नेता संजय राउत ने कड़े तेवर दिखाते हुए यहां तक कहा कि बागियों का हिसाब किया जाएगा। शाम तक उनका हाल लोगों को पता चल जाएगा। शिवसेना के बागी विधायकों को डिप्टी स्पीकर की तरफ से नोटिस जारी कर दिया गया है।
साथ ही पार्टी नेता संजय राउतकहा कि जिन्होंने अपनी स्वार्थभरी राजनीति के लिए बालासाहेब के नाम का इस्तेमाल किया, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। जिन्होंने हमें छोड़ दिया है, वह हमारे पैतृक नाम का इस्तेमाल नहीं कर सकते।