जुबिली न्यूज डेस्क
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही पूरे मंत्रीमंडल ने भी इस्तीफा सौंप दिया है. महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उन्हें अगली सरकार के शपथ ग्रहण तक अपने पद पर बने रहने को कहा है.
सीएम के इस्तीफे के साथ ही नए मुख्यमंत्री को लेकर जारी चर्चा पर भी विराम लग गया है. अब यह तय माना जा रहा है कि बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद नए सीएम के नाम का भी ऐलान आज हो जाएगा.
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर पिछले तीन दिनों से जारी घमासान मंगलवार को थम गया. दरअसल, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने पद से से इस्तीफा दे दिया है. इसी के साथ लगभग ये तय हो गया है कि बहुत जल्द महाराष्ट्र को नया सीएम मिल जाएगा. बताया जा रहा है कि देवेंद्र फडणवीस ही नए सीएम होंगे. शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट के प्रमुख एकनाथ शिंदे ने सीएम पद से मंगलवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक से पहले इस्तीफा दिया है.
दरअसल, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में महायुति को 288 में से 235 और एमवीए को 47 सीटों पर जीत मिली. निर्दलीय और एआईएमआईएम जैसे कुछ छोटे दल सिर्फ 6 सीटें जीत पाए. अकेले बीजेपी को 132 सीटों पर जीत मिली. महाराष्ट्र में बीजेपी की यह सबसे बड़ी जीत है. शिवसेना शिंदे को 57 और एनसीपी अजित पवार को 41 सीटों पर जीत हासिल हुई.