जुबिली स्पेशल डेस्क
मुंबई। महाराष्ट्र में भले ही नई सरकार बन गई हो और एकनाथ शिंदे सीएम बन गए हो लेकिन वहां पर ठाकरे और शिंदे गुटों के बीच अब जुब़ानी जंग और तेज हो गई है।
एकनाथ शिंदे की बगावत को लेकर शिवसेना में भी रार देखने को मिल रही है। अब शिवसेना सांसद विनायक राउत ने एकनाथ शिंदे को अपने निशाने पर लिया है।
राउत ने कहा कि एकनाथ शिंदे को मेरी वजह से विधायक का टिकट मिला। हालांकि उन्होंने कहा कि आज उन्हें इसका पछतावा है। विनायक राउत ने रत्नागिरी में मीडिया से बात करते हुए एकनाथ शिंदे की कड़ी आलोचना की है और कहा है कि आखिर कैसे वो उनकी वजह से विधायक बने।
हालांकि साथ में ये भी कहा ये उनकी जीवन का सबसे बड़ा पाप था। अगर मैंने शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे को नहीं बताया होता तो एकनाथ शिंदे को विधायक पद नहीं मिलता।
शिंदे सदन के नेता थे और मैं संपर्क अधिकारी था। बालासाहेब ठाकरे ने सतीश प्रधान को नामित किया था। लेकिन, मैंने बालासाहेब से अनुरोध किया और फिर बालासाहेब ने एकनाथ शिंदे को नामित किया। राउत ने कहा, कि एकनाथ शिंदे को अपने माता-पिता की कसम खानी चाहिए कि यह सच है या नहीं।
बता दे कि शिवसेना बनाम शिवसेना की लड़ाई के बीच उद्वव ठाकरे को लगातार नुकसान उठाना पड़ रहा है। पहले तो उनकी सरकार चली गई और कई लोगों ने उनका साथ छोडऩा शुरू कर दिया है।
अब एक और बड़ी जानकारी सामने आ रही है। देश के एक जाने माने न्यूज चैनल ने अपने सूत्र के हवाले से बताया कि शिवसेना के 18 में से 11 सांसद एकनाथ शिंदे का साथ दे सकते हैं।
अगर ऐसा होता है कि ये उद्वव ठाकरे के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है। पिछले दिनों ने एकनाथ शिंदे ने बड़ा उलटफेर करते हुए शिवसेना के कुल 55 में से 39 विधायक अपने साथ लेकर चले गए और बीजेपी की मदद से नई सरकार बना डाली।