Wednesday - 30 October 2024 - 12:14 AM

कोरोना इम्पैक्ट : इकाना में होगा मैच, दर्शकों की एंट्री पर बैन

स्पेशल डेस्क

लखनऊ। कोरोना वायरस के खौफ से पूरी दुनिया सहमी हुई है। इतना ही नहीं चीन से निकला कोरोना वायरस का जिन्न अब भारत तक पहुंच चुका है। ऐसे में सरकार के भी हाथ-पांव फूल गए है। इसका असर अब खेलों की दुनिया पर भी साफ देखा जा सकता है। कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता का आगे बढ़ाया जा रहा या फिर उसे रद्द किया जा रहा है।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले वन डे मुकाबले पर कोरोना वायरस का असर देखा जा सकता है। धर्मशाला में पहला वन डे गुरुवार को बारिश की वजह से नहीं हो पाया लेकिन दूसरे वन डे मुकाबले पर कोरोना वायरस का कहर टूटा है।

यह भी पढ़े : कैफ का Impossible कैच क्यों वायरल हो रहा है सोशल मीडिया पर

लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम पर रविवार को होने वाला मुकाबला खेला जाएगा लेकिन बंद दरवाजे में करवाने का फैसला किया गया है। दर्शकों की स्टेडियम में एंट्री पर बैन लगा दिया गया है। मैच में केवल अधिकारियों की निगरानी में सिर्फ खिलाडिय़ों के बीच खेला जाएगा। उधर इस पूरे मामले में बीसीसीआई का बयान भी सामने आया है।

यह भी पढ़े : ICC Women’s T20 WC : टीम इंडिया की हार के ये रहे कारण

बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि अब तक बिके सभी टिकट को वापस किये जाएगे। इकाना से मिली जानकारी के अनुसार अब तक मैच के करीब पांच करोड़ रुपये के टिकट बिक चुके थे।

उधर यूपीसीए ने कहा है कि मैच होगा लेकिन बगैर दर्शकों के खेला जाएगा। इससे पहले छह मार्च को ही जुबिली पोस्ट ने बताया था कि भारत-दक्षिण अफ्रीका मुकाबले पर कोरोना वायरस का कहर टूट सकता है।

https://www.youtube.com/watch?v=tEpQrAmIgiQ

इतना ही नहीं आईपीएल में दर्शकों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है। कोरोना वायरस का एक संक्रमित पेशेंट मिलने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार और चौकन्ना हो गई है।

यह भी पढ़े : मशहूर पॉर्न स्टार को कौन करता है पर्सनल मैसेज व वीडियो

इससे पहले कोरोना वायरस पर डब्ल्यूएचओ की एडवाइजरी के बाद यूपी स्वास्थ्य विभाग ने एक अहम बैठक की थी और लखनऊ में होने जा रहे क्रिकेट मैच को लेकर चर्चा भी की गई। इसके बाद से ही मुकाबले पर संकट के बादल मंडराने लगे थे। हालांकि इस मुकाबले को तय समय पर खेलने की बात कही गई है लेकिन दर्शकों के बगैर आयोजित होने की बात सामने आई है।

यह भी पढ़ें : दिल्ली हिंसा पर ममता बनर्जी ने क्या कहा?

स्वास्थ्य विभाग को डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइन लागू करने की तैयारी में है। कहा जा रहा है कि मैच के दौरान पूरा स्टेडियम खचाखच भरा रहेगा। ऐसे में कोरोना वायरस के फैलने का खतरा और बढ़ सकता है। बैठक में इसको लेकर काफी देर चर्चा हुई। इस बैठक में प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद के साथ-साथ यूपीसीए के कई लोग मौजूद होने की बात कही जा रही है।

यह भी पढ़े : विराट पर भरोसा कायम, इन खिलाड़ियों की हुई वापसी

दूसरी ओर इकाना से मिली जानकारी के अनुसार ब्ररॉडकास्टिंग की टीम पहले स्टेडियम पहुंच गई और सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।

यह भी पढ़े : आज फिर गूंजेगा सचिन-सचिन-सचिन का नारा

गौरतलब है कि खेल मंत्रालय ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) सहित अन्य राष्ट्रीय महासंघों को साफ तौर पर कहा कि कोरोनो वायरस के खतरों के बीच अगर देश में किसी भी टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है, तो उसे बंद दरवाजे के बीच करना होगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com