सैय्यद मोहम्मद अब्बास
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ क्रिकेट का नया गढ़ बनता नजर आ रहा है। भले ही यहां पर कोरोना की वजह से भारत और दक्षिण अफ्रीका का वन डे मैच नहीं हो सका हो लेकिन अब यहाँ पर भारत और श्रीलंका के बीच 24 फरवरी को मुकाबला खेला जायेगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। इकाना स्टेडियम इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है।
इससे पहले वर्ष 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने यहां टी-20 मुकाबला खेला था। ऐसे में देखा जाये तो एक बार फिर अंतरराट्रीय क्रिकेटरों से यूपी की राजधानी गुलजार होती नजर आयेगी।
हालांकि यहां पर भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीमों के बीच मार्च में साल 2021 में वन डे, टी-20 मैच खेला जा चुका हैं जबकि अफगान टीम ने इकाना में वेस्टइंडीज के खिलाफ नवंबर 2019 में क्रिकेट सीरीज खेली थी और टी-20 सीरीज में जीत भी दर्ज की थी।
करीब चार साल के अंतराल फिर होगा इकाना में मैच
ऐसे में करीब चार साल के अंतराल के बाद एक बार फिर भारतीय क्रिकेट टीम लखनऊ के इकाना स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबला खेलती नजर आएगी। इसके अलावा इकाना स्टेडियम को सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्राफी के मैचों की भी मेजबानी कर चुका है। वहीं इकाना स्टेडियम में 2016 से प्रथम श्रेणी के मैच खेले जा रहे थे।
1994 में केडी सिंह ‘बाबू’ स्टेडियम में हुआ भारत व श्रीलंका के बीच TEST
हालांकि लखनऊ के क्रिकेट इतिहास की बात की जाये तो यहां पर लखनऊ में इससे पहले 18 से 22 जनवरी 1994 में केडी सिंह ‘बाबू’ स्टेडियम में भारत व श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट खेला गया था। जिसमें भारत ने एक पारी से जीत दर्ज की थी और पांच दिन का टेस्ट मैच चार दिन में ही खत्म हो गया था।
MATCH के लिए हमारी तैयारी पूरी : उदय सिन्हा
इकाना स्पोर्ट्स सिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर उदय सिन्हा ने जुबिली पोस्ट को बताया है कि मैच की तैयारी पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया है कि इकाना स्टेडियम के लिए गर्व की बात है वो इनटरनेशनल मैच की मेजबानी करने जा रहा है। स्टेडियम में भरपूर स्टाफ है जो कम से कम समय में विकेट तैयार करके मैच आयोजित करवाने में सक्षम है। मुकाबले के लिए स्टेडियम पूरी तरह तैयार है। उम्मीद है कि लखनऊ में होने वाला यह मुकाबला यादगार रहेगा।
बगैर दर्शक के होगा मैच
बीसीसीआई के सूत्रों का मानना है कि मौजूदा हालात में बायोबबल के साथ स्टेडियम में दर्शकों मौजूदगी न हो तो बेहतर होगा। ऐसे में लखनऊ में होने वाला मुकाबला भी बिना दर्शकों के आयोजित होगा हितकर होगा। हालांकि दर्शकों को एंट्री देने में स्थानीय प्रशासन के ऊपर काफी कुछ निर्भर
करेगा कि वह मुकाबले के लिए क्या तैयारी करता है।