जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ: खेल पत्रकार संघ लखनऊ के तत्वावधान में अंतर मीडिया टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन अगले माह तीन से 10 नवंबर तक किया जाएगा। प्रतियोगिता के सभी मुकाबले केडी सिंह बाबू स्टेडियम खेले जाएंगे। 26वें संस्करण में लखनऊ के प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया से नौ टीमें खिताब के लिए जोर-आजमाइश करेंगी।
आयोजन सचिव अनंत मिश्र ने बताया कि प्रतियोगिता में पिछले साल की चैंपियन अमर उजाला, उपविजेता टाइम्स आफ इंडिया के साथ दैनिक जागरण, हिंदुस्तान टाइम्स इलेक्ट्रानिक्स मीडिया, दूरदर्शन-आकाशवाणी, संयुक्त मीडिया, न्यूज फोटोग्राफर और मान्यता प्राप्त पत्रकार की टीमें हिस्सा ले रही हैं। सभी टीमों को तीन पूलों में रखा जाएगा। पूल में लीग मुकाबले होंगे।
शीर्ष पर रहने वाली टीम नाकआउट यानी सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी।
तीनों पूलों में शीर्ष टीमें के अलावा जिस टीम का रन औसत अच्छा होगा वह सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम होगी। मुकाबले रंगीन पोशाक और सफेद गेंद से खेले जाएंगे। विजेता और उपविजेता टीमों को ट्राफियों के साथ आकर्षक पुरस्कार भी दिए जाएंगे। सभी मैच में मैन आफ द मैच, मैन आफ द टूर्नामेंट, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और सर्वश्रेष्ठ हरफनमौला खिलाड़ी को भी पुरस्कृत किया जाएगा।