जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। कार्तिकेय सिंह (47) व विकास दीप (नाबाद 43) रन की बदौलत सुजय त्रिपाठी एकादश ने इकाना चैलेंजर ट्रॉफी (अंडर-25 ट्रायल मैच) के रोमांचक मुकाबले में मंगलवार को विराज सागर एकादश को दो विकेट से पराजित कर प्रतियोगिता में जीत से शुरुआत की है। हालांकि मैदान गीला होने की वजह से मुकाबला 45 ओवर के बजाये 30 ओवर करना पड़ा।
विराज सागर एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में छह विकेट पर 158 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया लेकिन सुजय त्रिपाठी एकादश ने रोमांचक उतार चढ़ाव से गुजरते हुए 27 ओवर में आठ विकेट पर 159 रन बनाकर जीत अपने नाम की।
क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ के तत्वावधान में खेली जा रही प्रतियोगिता में मंगलवार को इकाना बी स्टेडियम पर खेले गए इस मुकाबले में विराट सागर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
विराज सागर एकादश की तरफ से सलामी बल्लेबाज रितुराज ने (35) व विश्वजीत सिंह (42) ने दूसरे विकेट के लिए 77 रन की अहम साझेदारी की। हालांकि दूसरे सलामी बल्लेबाज आयुष पांडेय केवल चार रन ही बना सके।
इसके बाद निचले क्रम के बल्लेबाज प्रियांश ने (50) रन की पारी खेलकर अपनी टीम के स्कोर को 158 रन तक पहुंचा दिया जबकि अन्य बल्लेबाजों ने निराश किया। सुजय त्रिपाठी एकादश की तरफ से प्रिंस और मिलान ने क्रमश: दो-दो विकेट चटकाये। इस तरह से विराज सागर एकादश की टीम 30 ओवर में 158 रन का स्कोर बनाया।
लक्ष्य छोटा था लेकिन वहां तक पहुंचने में सुजय त्रिपाठी एकादश का पसीना निकल गया। सलामी बल्लेबाज कार्तिकेय सिंह (47) व हिमांशु सिंह (21) ने पहले विकेट के लिए 61 रन की मजबूत शुरुआत जरूर दी लेकिन इसके बाद बल्लेबाजों ने निराश किया और लगातार विकेट गिरते रहे।
हालांकि निचले क्रम के बल्लेबाज विकास दीप ने 50 गेंदों पर (नाबाद 43) रन की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी। विकास दीप ने एक छक्का व चार चौके लगाये।
विराज सागर एकादश की तरफ से अनुभव श्रीवास्तव ने तीन विकेट चटकाये। डा.नवनीत सहगल एकादश बनाम अभिजीत सरकार एकादश (सीएसडी सहारा मैदान), विराज सागर एकादश बनाम उदय सिन्हा एकादश (इकाना स्टेडियम बी ग्राउंड)