Sunday - 13 April 2025 - 10:33 PM

“इकाना बना माही का मैदान, फैंस की दीवानगी ने लगाया ट्रैफिक जाम”

सैय्यद मोहम्मद अब्बास

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में सोमवार को एक हाई-वोल्टेज मुकाबला देखने को मिलेगा, जब लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स से होगा।

मुकाबले से पहले ही धोनी का जलवा इकाना स्टेडियम के चारों ओर दिखाई देने लगा है। रविवार की शाम को जैसे ही माही के अभ्यास के लिए आने की खबर फैली, इकाना के बाहर मानो फैंस का सैलाब उमड़ पड़ा।

“धोनी-धोनी” की गूंज और उमड़ी भीड़

लखनऊ के बजाय लोग चेन्नई को सपोर्ट करने पहुंचे। माही की एक झलक पाने के लिए हजारों फैंस स्टेडियम के बाहर इकट्ठा हो गए। जैसे ही टीम की बस स्टेडियम पहुंची और लोगों को माही की मौजूदगी का अहसास हुआ, “धोनी-धोनी” की गूंज से पूरा इलाका गूंज उठा। सुरक्षा के भारी इंतजाम के बावजूद भीड़ बस के साथ दौड़ती रही, हर कोई धोनी की एक झलक पाने को बेताब नजर आया।

ये भी पढ़े: धोनी का LAST IPL ? इकाना में आखिरी दर्शन !

ये भी पढ़े : IPL 2025: 27 करोड़ का खिलाड़ी, लेकिन रन सिर्फ 19…

ये भी पढ़े :1 रन = 1 करोड़ 80 लाख ! IPL 2025 में अब तक फेल हुए महंगे पंत

धोनी का संघर्ष जारी

हालांकि मैदान पर माही का प्रदर्शन इस सीजन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा है। उन्होंने 6 मैचों में अब तक 104 रन बनाए हैं, औसत 34 और स्ट्राइक रेट 146 रहा है। ये रन भी तब आए जब टीम हार की कगार पर थी। चेन्नई इस सीजन बुरी तरह संघर्ष कर रही है, 6 में से 5 मुकाबले गंवाने के बाद टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने के कगार पर है।

फैंस की उम्मीदें अब भी कायम

इसके बावजूद, धोनी की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है। इकाना में फैंस की दीवानगी इस बात का सबूत है कि भले ही बल्ला खामोश हो, लेकिन माही का करिश्मा अभी भी ज़िंदा है। फैंस को उम्मीद है कि धोनी एक बार फिर कोई करिश्मा करेंगे और चेन्नई को प्लेऑफ की रेस में वापस ले आएंगे।

अभ्यास सत्र के दौरान मैदान की सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख्त रही और सुरक्षाकर्मी हर जगह तैनात नजर आए। जैसे ही धोनी स्टेडियम के अंदर पहुंचे, बाहर की सड़कें माही के फैंस से भर गईं। नतीजा ये रहा कि स्टेडियम के बाहर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। करीब एक घंटे तक कई गाड़ियां रास्ते में फंसी रहीं। वहीं, टीम के अभ्यास खत्म कर रवाना होने के बाद भी फैंस की भीड़ ने एक बार फिर रास्ता जाम कर दिया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com