न्यूज़ डेस्क
बगदाद हवाई अड्डे पर रॉकेट हमले में आठ लोगों की मौत हो गई है। यह हमला अमेरिका ने किया गया। इस हवाई हमले में ईरान के जनरल कासिम सुलेमानी की भी मौत हो गई है। अमेरिका ने बीती रात इराक की राजधानी बगदाद में हवाई हमला कर ईरान के कद्स फोर्स के प्रमुख मेजर जनरल कासिम सुलेमानी को मार डाला।
बताया जा रहा है कि सुलेमानी का काफिला बगदाद एयरपोर्ट की ओर बढ़ रहा था, इसी समय अमेरिका ने हवाई हमला कर दिया। इस हमले में पॉप्युलर मोबलाइजेशन फोर्स के डेप्युटी कमांडर अबू मेहदी अल मुहांदिस के भी मारे जाने की खबर आ रही है।पीएमएफ ने इस हमले के लिए अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया है। हालांकि इराकी सैन्य बल के घायलों को लेकर पुष्ट जानकारी नहीं मिली है।
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) January 3, 2020
हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका का झंडा ट्वीट किया। वहीं, अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने भी इसकी पुष्टि कर दी है कि इस हमले में ईरान के शीर्ष कमांडर कासिम सोलेमानी की मौत हो गई है।
बता दें कि कुछ दिन पहले प्रदर्शनकारियों ने बगदाद में अमेरिकी दूतावास का घेराव किया था। इसी के बाद तनाव के बीच यह हमला हुआ है। वहीं अमेरिका ने उसके इराक के अपने दूतावास में हुई तोड़फोड़ और ‘अमेरिका की हत्या’ के नारे लगाने के बाद और सैनिकों को यहां भेजने का फैसला लिया है।