न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था को सुधरने के लिए लगातार पुलिस सिस्टम में बदलाव कर रही है। इसके चलते यूपी सरकार ने आठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इसमें डीआईजी पीएसी मुरादाबाद सुभाष चंद्र दुबे को डीआईजी आजमगढ़ बनाया गया है। जबकि यहां तैनात जे रविंद्र गौड को एसआईटी का डीआईजी बनाया गया है।
गौरतलब है कि आईपीएस अफसर सुभाष चंद्र दुबे को सहारनपुर में हुई जातीय हिंसा के बाद डीएम के साथ उन्हें भी निलंबित कर दिया गया था। हालांकि उन्हें बाद में बहाल कर दिया था लेकिन वे करीब दो साल तक साइड पोस्टिंग में थे।
वहीं, डीआईजी जेल लव कुमार का डीआईजी रेंज गोरखपुर के लिए हुआ तबादला निरस्त कर दिया गया है। उनकी जगह मोदक राजेश दिनेश राव को डीआईजी रेंज गोरखपुर बनाया गया है।
आईजी पीएसी मुख्यालय लखनऊ में पीएसी मेरठ में तैनात आईजी अनिल कुमार राय को तैनाती मिली है। एसएसपी झांसी डी प्रदीप कुमार को 35वीं बटालियन लखनऊ पीएसी के कमांडेंट बनाया गया हैं। जबकि इससे पहले यहां मुनिराज की तैनाती का आदेश हुआ था, जिसे बाद में निरस्त कर दिया गया है। वहीं आरटीसी चुनार में तैनात केशव कुमार चौधरी को 35वीं बटालियन पीएसी लखनऊ का सेनानायक बनाया गया है।
चिरंजीव नाथ सिन्हा को लखनऊ कमिश्नरेट में अपर पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनाती मिली है। आशुतोष द्विवेदी को अपर पुलिस उपायुक्त नोएडा बनाया गया है। ये अभी तक प्रयागराज में एएसपी तैनात थे। लखनऊ में तैनात डीएसपी सैयद नईमुल हसन और आगरा के डीएसपी एलआईयू हृदेश कठेरिया को लखनऊ ग्रामीण में तैनाती मिली है।
यूपी के 42 आईएएस अफसर ट्रेनिंग पर
इसके अलावा नौ मार्च से 19 अप्रैल तक 42 आईएएस अफसर ट्रेनिंग के लिए मसूरी जाएंगे। इस दौरान उनका चार्ज दूसरे अफसरों को दिया जाएगा। यह आदेश यूपी नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग की तरफ से जारी किया गया है। इन आईएएस अधिकारियों में उन्नाव के डीएम देवेंद्र पांडेय और गाजियाबाद डीएम अजय शंकर पांडेय भी शामिल होंगे।
ये अफसर जाएंगे
जिन अधिकारियों को ट्रेनिंग के लिए भेजा जायेगा उनमें एनपी सिंह, दीप चंद्रा, इंद्र विक्रम सिंह, मानवेंद्र सिंह, नागेंद्र प्रताप, राकेश कुमार सिंह, शैलेंद्र कुमार सिंह, कृष्ण कुमार, ओम प्रकाश आर्य, ओम प्रकाश राय, संजय कुमार सिंह प्रथम, सुधा वर्मा, सुरेंद्र राम, उदय भान त्रिपाठी, अरुण प्रकाश, चंद्र प्रकाश सिंह, दिनेश चंद्रा, डॉ अरविंद चौरसिया, ज्ञानेश्वर त्रिपाठी हैं।
इसके अलावा हरी प्रताप सिंह, मंगला प्रताप सिंह, मनोज कुमार, नीरज शुक्ला, राधेश्याम, राजाराम, राजेश पांडेय, राजेश कुमार राय, राजेश कुमार त्यागी, राजेश कुमार मिश्रा, राकेश कुमार प्रथम, राम नारायण सिंह यादव, राम सिंहासन प्रेम, रणविजय यादव, रेनू तिवारी, संतोष कुमार, शेषमणि पांडेय, उमेश मिश्रा और उमेश प्रताप सिंह के भी नाम शामिल है।