जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश में भी अरब सागर में उठे शक्तिशाली चक्रवात बिपरजॉय का असर देखने को मिल सकता है, इसके प्रभाव से मानसून में 2 दिन की देरी हो सकती है। 14 जून से फिर मौसम के बदलने के आसार है। 15 व 16 जून को हल्की बारिश होने के संकेत है। प्रदेश में 22 जून से मानसूनी बारिश शुरू होने का अनुमान है, लेकिन इससे पहले कानपुर, लखनऊ, बरेली और वाराणसी समेत कई जिलों में हीट वेव का असर देखने को मिलेगा।
14-15 से दिखेगा मौसम में बदलाव
यूपी मौसम विभाग की मानें तो 14 जून से बरेली, पीलीभीत, बदायूं, शाहजहांपुर और आसपास के जिलों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और कुछ जगह बूंदाबांदी होने की संभावना है। प्रदेश में 18 से 20 जून के बीच मानसून की दस्तक हो सकती है। वही पश्चिमी यूपी में इसके 25 जून तक पहुंचने का अनुमान है।
22 जून के बाद मानसून की दस्तक
यूपी मौसम विभाग की मानें तो राजधानी लखनऊ में 22 जून से जुलाई तक बारिश का अनुमान जताया गया है। हालांकि, राजधानी में बिजरपॉय तूफान के असर के कारण बादलों छाए हुए है और 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है।
गोरखपुर में 21 जून से बारिश शुरू होने और 25 जून से तापमान में गिरावट के आसार है। वही 30 जून तक बारिश जैसी स्थिति के कारण तापमान 42 से गिरकर 35 डिग्री तक पहुंचने के संकेत है। नोएडा में 18 जून से बादल गहरा सकते हैं, वही 25 जून से बारिश होने के आसार है 28 जून के बाद से नोएडा में लगातार बारिश शुरू होने से तापमान में गिरावट होगी।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
यूपी मौसम विभाग की मानें तो पछुआ हवाओं के चलते प्रदेश मे कहीं-कहीं वर्षा हो सकती है। अनुमान है कि 5 दिन बाद दक्षिणी-पश्चिमी हवाएं आने से वातावरण में नमी आ सकती है और कई जिलों में नम हवाओं का क्षेत्र बन सकता है, जिसके कारण कई जिलों में बारिश के आसार बनेंगे और आंधी के साथ तेज हवाएं भी चलेंगी। वही 16 जून के बाद फिर से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बारिश का दौर देखने को मिलेगा।