जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। देश में इस समय कोरोना का कहर और तेज होता दिख रहा है। आलम तो यह है कि कोरोना की दूसरी लहर इतनी खतरनाक है कि लोगों की जानें लगातार जा रही है। इस वजह से हर चीज बंद पड़ी है।
स्कूलों बंद पड़े हैं और इस वजह से छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उधर 12वीं की परीक्षा को लेकर बड़ी खबर आ रही है। दरअसल 12वीं की परीक्षा को लेकर शिक्षा मंत्रियों ने एक अहम बैठक रविवार को कही है।
ये भी पढ़े:काबू में कोरोना, 24 घंटे में कम हुए नए केस
ये भी पढ़े: दादागिरी करने वाले कलेक्टर पर गिरी गाज, CM भूपेश ने दिए ये आदेश
बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण सभी राज्यों के शिक्षा बोर्डों, सीबीएसई, आईसीएसई ने 12वीं की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। साथ ही एनटीए समेत राष्ट्रीय परीक्षाओं का आयोजन करने वाली अन्य संस्थाओं ने भी परीक्षाएं स्थगित की हुई हैं।
इस बैठक को लेकर अभी कोई ठोस जानकारी नहीं है लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि 12वीं की परीक्षा अब्जेक्टिव टाइप पेपर के जरिए होगी। इसको लेकर दिल्ली को छोड़ सभी राज्य तैयार भी हो गए है।
ये भी पढ़े:मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने पर क्या करेगी भाजपा
ये भी पढ़े: कोरोना से इतना घबराए लोग कि बैंकों से निकलवाने लगे जमापूंजी
इसके साथ ही यह खबर सामने आ रही है कि परीक्षा होम सेंटर पर ही आयोजित करायी जा सकती है। उधर सीबीएसई ने कहा कि वो जून के अंतिम हफ़्ते में परीक्षा करवाने पर राजी हो गया है।
जानकारी मिल रही है इस बैठक के बाद जल्द ही 12वीं की परीक्षा को लेकर कोई बड़ी घोषणा की जा सकती है। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में बुलाई गई बैठक में केंद्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, प्रकाश जावड़ेकर के अलावा सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के शिक्षा मंत्री, शिक्षा सचिव समेत कई अधिकारी शामिल हुए थे। बैठक में 12वीं की परीक्षा को लेकर कई बिन्दुओं पर चर्चा की गई है।