जुबिली न्यूज डेस्क
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ पूरी हो चुकी है। नेशनल हेराल्ड मामले में तीसरे दिन कांग्रेस प्रमुख से करीब 3 घंटे तक सवाल पूछे गए। जानकारी के मुताबिक जांच एजेंसी ने तीन दिनों के दौरान करीब 12 घंटों में सोनिया से 100 से ज्यादा सवाल पूछे हैं। अगला समन जारी होने तक उन्हें केंद्रीय जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं होना होगा।
सोनिया गांधी फिलहाल करीब 3 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी दफ्तर से निकल चुकी हैं। खबरों की माने तो उन्हें आगे पेशी पर नहीं बुलाया जाएगा। हालांकि,लेकिन ये भी कहा जा रहा है कि जांच एजेंसी जरूरत पड़ने पर समन जारी कर सकता है।
खबरों की माने तो ईडी कार्यालय में सोनिया से सवाल-जवाब का दौर बुधवार को खत्म हो सकता है। एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया था कि कांग्रेस प्रमुख जल्दी जवाब दे रही हैं। खबर है कि तीन दिनों के दौरान जांच एजेंसी ने सोनिया से अहम सवाल पूछ लिए हैं। सोनिया से पूछताछ का विरोध कर रहे कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया।
ये भी पढ़ें-अशोक गहलोत का ईडी पर आरोप, कर रही सरकार गिराने का काम, देश में मचाया आतंक
वही आज मीडिया से बात करते प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था। ‘उन्होंने राहुल गांधी को 5 दिनों तक बुलाया। अब उन्होंने सोनिया गांधी को तीसरी बार बुलाया है। ईडी ने देश में आतंक का माहौल बनाया है। ईडी सरकार को गिराना चाहती है।