जुबिली न्यूज डेस्क
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत को प्रवर्तन निदेशालय ने समन जारी कर तलब किया है।
अग्रसेन गहलोत को सोमवार को जयपुर में एजेंसी के सामने पेश होने को कहा गया है। ईडी उनसे फर्टिलाइजर स्कैम मामले में पूछताछ करेगी।
ईडी ने पिछले साल कथित फर्टिलाइजर स्कैम में अग्रसेन गहलोत से जुड़े विभिन्न प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की थी। ईडी ने उन्हें तलब किया था लेकिन वह एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए।
ईड़ी के अधिकारियों ने जोधपुर राजस्थान में छह, पश्चिम बंगाल में दो, गुजरात में चार स्थानों और दिल्ली में एक स्थान पर छापेमारी की थी।
यह भी पढ़ें : आपको बताते हैं यूपी सरकार के नये मंत्रियों के बारे में
यह भी पढ़ें : चुनाव से पहले सोशल इंजीनियरिंग का सधा हुआ गणित है यूपी का कैबिनेट विस्तार
यह भी पढ़ें : पंचायत ने सुनाया फरमान ठेकेदार के रुपये लौटाओ या लड़की उसके हवाले करो
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : यह जनता का फैसला है बाबू, यकीन मानो रुझान आने लगे हैं
राजस्थान हाईकोर्ट ने पिछले सप्ताह अग्रसेन गहलोत की गिरफ्तारी पर रोक लगाते हुए कहा था कि वह ईडी की जांच में सहयोग करेंगे।
वहीं इस मामले में कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि केंद्र की एनडीए सरकार राजस्थान के मुख्यमंत्री के करीबी लोगों को निशाना बनाकर अपना शिकार बना रही है।
भाजपा ने गहलोत के भाई पर 2007 से 2009 के बीच सब्सिडी वाले उर्वरक निर्यात करने का आरोप लगाया है, उस समय यूपीए सरकार सत्ता में थी।