जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। अब जानकारी मिल रही है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को नेशनल हेराल्ड मामले की जांच में शामिल होने के लिए प्रवर्तन निदेशालय ने नया समन भेजा है।
ऐसे में अब उनको 25 जुलाई की जगह 26 जुलाई को पेश होने के लिए कहा गया है। इससे पहले गुरुवार को पूछताछ हो चुकी है। अधिकारियों ने कहा था कि सोनिया गांधी हाल ही में कोविड से रिकवर हुई हैं इसलिए कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए उनसे पूछताछ की गई।
इससे पहले पूछताछ के विरोध में कांग्रेस नेताओं ने सड़क पर उग्र प्रदर्शन किया। जिसके बाद मल्लिकार्जुन खड़गे, शशि थरूर सहित कांग्रेस के 75 सांसदों को पुलिस ने हिरासत में लिया।
यह भी पढ़ें : गेहूं-चीनी के निर्यात पर पाबंदी के बचाव में बोले केंद्रीय मंत्री गोयल
यह भी पढ़ें : यासीन मलिक को उम्रकैद की सजा पर पाकिस्तान ने क्या कहा?
यह भी पढ़ें : यासीन मलिक को सज़ा के एलान के बाद दिल्ली- एनसीआर में आतंकी हमलों का एलर्ट
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ के लिए सुबह ईडी के दफ्तर पहुंची थी। उनके साथ कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी भी पहुंची थी। सोनिया गांधी अपने साथ दवाएं लेकर गई थीं। पूछताछ के दौरान प्रियंका और सोनिया गांधी एक ही कमरे में मौजूद थीं।
यह भी पढ़ें : SEX वर्कर्स को लेकर SC ने क्या जारी किए सख्त निर्देश?
खबरों की माने तो सोनिया गांधी से पूछताछ की कमान महिला अफसर मोनिका शर्मा को सौंपी गई है। वह ईडी में अडिशनल डायरेक्टर के पद पर हैं। 75 वर्षीय सोनिया गांधी के स्वास्थ्य को देखते हुए दफ्तर में एंबुलेंस की व्यवस्था भी की गई थी। सोनिया गांधी के स्वास्थ्य कारणों के चलते प्रियंका गांधी को भी दफ्तर में रहने की इजाजत दी गई थी।